CTAE एलुमनाई सोसाइटी का 23वां वार्षिक समारोह कल उदयपुर में | डायमंड, गोल्डन और सिल्वर जुबली सम्मान के साथ पूर्व छात्रों का भव्य संगम

उदयपुर 

कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग (CTAE), MPUAT की एलुमनाई सोसाइटी का 23वां वार्षिक आयोजन कल, 12 अक्टूबर 2025 को महाविद्यालय के एवीपी सभागार में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम CTAE की समृद्ध विरासत, तकनीकी उत्कृष्टता और सामाजिक योगदान को उजागर करने का अवसर प्रदान करेगा।

रिटायर बैंक अफसर ने परिवार समेत निगल लिया ज़हर | मां-बाप और बेटे की सामूहिक मौत ने दहला दिया जयपुर | सुसाइड नोट में सामने आई ये वजह

इस अवसर पर देश-विदेश में सेवा दे रहे CTAE के पूर्व छात्र एकत्रित होंगे। इस बार 1965, 1975 और 2000 बैच के एलुमनाई को क्रमशः डायमंड, गोल्डन और सिल्वर जुबली सम्मान प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत CTAE संस्थापक डॉ. के.एन. नाग की प्रतिमा के अनावरण से होगी।

मुख्य अतिथि के रूप में सुरेश मुकेरिया, कमिश्नर, CBIC, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. आर. एस. सोढ़ी, पूर्व प्रबंध निदेशक, अमूल डेयरी, और प्रेसिडेंशियल अतिथि डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक होंगे। समारोह में कुलपति डॉ. सुनील जोशी, अधिष्ठाता श्री विपिन लड्डा, अध्यक्ष डॉ. सांवल सिंह मीना और सचिव CTAE एलुमनाई सोसाइटी भी उपस्थित रहेंगे।

पारिवारिक कलह बनी काल | मां ने अपने चार बच्चों संग पी लिया जहर, सभी की मौत

इस अवसर पर 1000 से अधिक पूर्व छात्र भाग लेंगे, जो देश-विदेश की विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं में सर्वोच्च पदों पर कार्यरत हैं। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 8 पूर्व छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, पूर्व छात्रों के सहयोग से 11 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

डॉ. मंजीत सिंह ने बताया कि वर्तमान में CTAE महाविद्यालय के पूर्व छात्रों की संख्या 7000 से अधिक है, जो देश-विदेश में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं। सचिव डॉ. सांवल सिंह मीना ने कहा कि यह आयोजन CTAE के पूर्व छात्रों को एक मंच पर लाकर संस्थान की उपलब्धियों को साझा करने, नवाचारों पर चर्चा करने और भावी योजनाओं को साकार करने का अवसर प्रदान करता है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

रिटायर बैंक अफसर ने परिवार समेत निगल लिया ज़हर | मां-बाप और बेटे की सामूहिक मौत ने दहला दिया जयपुर | सुसाइड नोट में सामने आई ये वजह

पारिवारिक कलह बनी काल | मां ने अपने चार बच्चों संग पी लिया जहर, सभी की मौत

तानाशाही पर लोकतंत्र की जीत | छिपकर भी नहीं झुकीं मारिया मचाडो, बनीं नोबेल शांति पुरस्कार 2025 की विजेता | ट्रंप की उम्मीदों को झटका

भारत के बैंकिंग सेक्टर में ऐतिहासिक बदलाव— सरकार ने तोड़ी परंपरा, अब प्राइवेट सेक्टर के बैंकर भी बन सकेंगे सरकारी बैंक के ‘बॉस’ | सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस

ऑपरेशन ब्रेन ट्रैप | SMS मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जरी HOD डॉ. मनीष अग्रवाल 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ब्रिटिश यूनिवर्सिटीज़ की इंडिया इनिंग शुरू | गुरुग्राम में खुला पहला UK कैंपस, आठ और शहरों में कदम रखने को तैयार