Covid Guideline: शर्तों के साथ नई गाइड लाइन जारी, विवाह समारोह में मेहमानों का दायरा बढ़ाया, यहां जानिए और क्या हैं गाइड लाइन

जयपुर 

राजस्थान की गहलोत सरकार ने शुक्रवार को कोरोना की कुछ शर्तों के साथ नई गाइड लाइन जारी की हैं नई गाइड लाइन में छूट का दायरा और बढ़ा दिया गया है। सरकार ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी आने के बाद यह कदम उठाया हैगृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 9 जनवरी 2022 और 28 जनवरी 2022 में आंशिक संशोधन करते हुए दिशा-निर्देश जारी किए हैं नया आदेश 5 फरवरी से लागू होगा

नई गाइड लाइन के अनुसार रात्रिकालीन कर्फ्यू को ख़त्म कर दिया गया है सरकार ने सार्वजनिक कार्यक्रम और विवाह समारोह में 250 लोगों के शामिल होने की अनुमति दे दी है। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 9 जनवरी 2022 और 28 जनवरी 2022 में आंशिक संशोधन करते हुए दिशा-निर्देश जारी किए हैं इसके साथ ही धार्मिक स्थलों को खोलने की भी अनुमति दे दी है

सार्वजनिक, सामाजिक, राजनैतिक, खेल-कूद सम्बन्धी, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक समारोह के आयोजन में ढील देते हुए सरकार ने अधिकतम 250 व्यक्तियों के सम्मिलित होने की अनुमति दी है विवाह समारोह में बैण्ड बाजा वादकों को अलग से गिना जाएगा

नई गाइड लाइन में निर्देश दिए गए हैं कि समारोह आयोजन के दौरान सामाजिक दूरी सुनिश्चित  करनी होगी और डबल डोज वैक्सीनेशन, नो मास्क नो एन्ट्री, स्क्रीनिंग के साथ स्वच्छता एवं सेनेटाईजेशन की पालना सुनिश्चित करने होगी

गृह विभाग ने समस्त धार्मिक स्थलों को खोले जाने की अनुमति प्रदान  कर दी है और कहा है कि  इस दौरान फूल-माला प्रसाद चादर और अन्य पूजा सामग्री ले जा सकते हैं

प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू (प्रतिदिन रात्रि 11:00 बजे से प्रातः 05:00 बजे तक) को समाप्त किया गया हैसमस्त जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कोविड उपयुक्त व्यवहार की अनुपालना कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे और इस कार्य में सहयोग हेतु पुलिस विभाग के कार्मिकों के साथ होमगार्ड्स की तैनाती की जाएगी कोविड उपयुक्त व्यवहार की अनुपालना की निगरानी सुनिश्चित करवाई जायेगी

Sand-mining Case: पंजाब CM चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी को ED ने किया गिरफ्तार

कर्मचारियों के वेतन के नाम पर हड़पा पौने तीन करोड़ रेलवे को मिला वापस

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good News: Dearness allowance बढ़ना तय, यहां जानिए डिटेल

बदल गया है DA के कैलकुलेशन का तरीका, जानिए अब किस तरह होगी गणना

February 2022 Vrat & Festival List: फरवरी 2022 के व्रत त्‍योहार, देखिए तीज-त्योहारों की पूरी लिस्ट

Budget 2022: राज्य सरकार के कर्मचारियों को NPS कंट्रिब्यूशन पर राहत, जानिए ऐसे होगा फायदा

हरियाणा में निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75% आरक्षण पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक