स्टेट ऑर्डर लेकर आए मेहरा का कहना है कि अब वे ही यहां के प्राचार्य है। वहीं डाॅ. प्रतिभा यादव का कहना है कि स्टे आर्डर सरकार व आयुक्तालय के लिए है, उनके लिए नहीं। वे वहीं करेंगी, जो आयुक्तालय निर्देश देगा। मेहरा का तबादला नहीं हुआ था, प्रमोशन पर गए थे। कोर्ट ऑर्डर का एक्जामिन डायरेक्टेट करता है, लीगल लैग्वेज है, कोर्ट के आदेश जैसे भी होंगे, आयुक्तालय से निर्देश जारी हो जाएंगे।