एक कालेज में दो प्राचार्य, दोनों ही बोले मैं प्राचार्य

अजमेर

सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर (SPCGCA) में प्राचार्य पद को लेकर विवाद हो गया है। पहले इस कालेज के प्राचार्य  दीपक मेहरा थे। सरकार ने उनका तबादला आयुक्तालय में करके उनकी जगह डाॅ. प्रतिभा यादव काे प्राचार्य बना दिया। तबादला किए जाने के बाद दीपक मेहरा स्टे ऑर्डर लेकर कॉलेज आ गए। अब दोनों ही बोल रहे हैं कि मैं हूं इस कालेज का प्राचार्य।

स्टेट ऑर्डर लेकर आए मेहरा का कहना है कि अब वे ही यहां के प्राचार्य है। वहीं डाॅ. प्रतिभा यादव का कहना है कि स्टे आर्डर सरकार व आयुक्तालय के लिए है, उनके लिए नहीं। वे वहीं करेंगी, जो आयुक्तालय निर्देश देगा। मेहरा का तबादला नहीं हुआ था, प्रमोशन पर गए थे। कोर्ट ऑर्डर का एक्जामिन डायरेक्टेट करता है, लीगल लैग्वेज है, कोर्ट के आदेश जैसे भी होंगे, आयुक्तालय से निर्देश जारी हो जाएंगे।

गाैरतलब है कि कॉलेज प्राचार्य डाॅ. एम.एल. अग्रवाल के रिटायर हाेने के बाद यहां कुछ दिनों तक डाॅ. नीलिमा गाैड़ काे चार्ज दिया गया। इसके बाद राजकीय काॅलेज किशनगढ़ के प्राचार्य डाॅ. दीपक मेहरा काे यहां का प्राचार्य बना कर भेजा था, लेकिन 1 माह 20 दिन में ही उनका तबादला आयुक्तालय में करके उनकी जगह डाॅ. प्रतिभा यादव काे प्राचार्य बनाया गया।





 

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS