भरतपुर
अग्रवाल धर्मशाला खिरनी घाट पर खाद्य कारोबारियों को खाद्य लाइसेंस / पंजीयन का एक दिवसीय शिविर भरतपुर जिला व्यापार महासंघ एवं विभिन्न खाद्य व्यापारिक संगठनों के सहयोग से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी केशव गोयल के सानिध्य में बुधवार को लगाया गया।
जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि खाद्य लाइसेंस पंजीयन वार्षिक टर्नओवर एवं दैनिक उत्पादन क्षमता के अनुसार बनाए गए। जिसमें खाद्य कारोबारी, किराना दूध विक्रेता, डेरी, चाट, ठेले, फल सब्जी विक्रेता, खाद्य एजेन्सी होटल रेस्टोरेंट, मिठाई निर्माता एवं विक्रेता कैटरिंग सर्विस, अनाज आदि कारोबारियों को पंजीयन करवाना आवश्यक होता है।
शिविर में सभी को आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गई एवं ऑनलाइन 63 खाद्य लाइसेंस जारी किए गए तथा 105 आवेदन ऑनलाइन बनाने के लिए भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के पास प्राप्त हुए जिनको शीघ्र ही आवेदन करने वालों को जारी कर दिए जाएंगे। शिविर का शुभारम्भ भगवान अग्रसेन जी के श्रीविग्रह की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्जवलित के साथ हुआ।
शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी केशव गोयल, भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष मोहन मित्तल, महामंत्री नरेन्द्र गोयल, शहर अध्यक्ष भगवानदास बंसल, जिला अग्रवाल महासभा अध्यक्ष अनुराग गर्ग, विनोद सिंघल, परचून एवं किराना संघ अध्यक्ष संतोष खण्डेलवाल, अनिल मित्तल, सतीश अग्रवाल, हलवाई संघ के अशोक कुमार, अनिल कुमार, दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे।
Bank Strike 2022: टल गई बैंक कर्मचारियों की हड़ताल, जानिए अब कब होगी
अब Jaipur Nagar Nigam में एसीबी का धावा, संविदाकर्मी को घूस लेते हुए दबोचा
बिहार में सात जजों के खिलाफ बड़ा एक्शन, सभी शक्तियां छीनीं, सुनवाई भी नहीं कर सकेंगे
