बारां/जयपुर
राजस्थान (Rajasthan) से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक मां ने अपने लिव-इन पार्टनर के साथ मिलकर महज 4 साल की मासूम बेटी इशिका की बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को जयपुर (Jaipur) से करीब 300 किलोमीटर दूर बारां (Baran) जिले के जेतपुरा गांव लाकर, एक घर की लोहे की अलमारी में प्लास्टिक कट्टे में भरकर छिपा दिया गया।
इस खौफनाक राज का पर्दाफाश तब हुआ जब अलमारी से तेज़ दुर्गंध और खून रिसने की शिकायत पर पुलिस ने तलाशी ली। जब कट्टा खोला गया तो अंदर से एक चुन्नी में बंधी बच्ची की सड़ी-गली लाश मिली। यह मंजर देखकर पुलिस से लेकर गांव के लोग तक दहल उठे।
हत्या जयपुर में, शव बारां भेजा गया
पुलिस के मुताबिक, जयपुर के सांगानेर इलाके में रहने वाले महावीर बैरवा और उसकी लिव-इन पार्टनर रोशनबाई के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ था। गुस्से में आकर दोनों ने मिलकर रोशनबाई की पहली शादी से हुई बेटी इशिका की हत्या कर दी।
हत्या के बाद महावीर ने बच्ची का शव प्लास्टिक के कट्टे में बंद किया और बारां जिले के भंवरगढ़ थाना क्षेत्र के जेतपुरा गांव स्थित अपने पिता जयराम बैरवा के घर लाकर अलमारी में छिपा दिया।
अपराध की पाठशाला से निकला हैवान
जांच में सामने आया कि आरोपी महावीर बैरवा का अपराधों का लंबा इतिहास है। उसके खिलाफ हत्या, लूट, चोरी, मारपीट जैसे 15 से ज्यादा गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। साल 2022 में एक किसान की हत्या के मामले में वह 8 साल जेल में रह चुका है और एक साल पहले ही ज़मानत पर बाहर आया था।
सौतेली मां की मिलीभगत, असली पिता है टोंक का रहने वाला
मृत बच्ची इशिका की मां रोशनबाई की पहली शादी टोंक जिले के घांस गांव के रविंदर बैरवा से हुई थी। इशिका उसी की बेटी थी। रोशनबाई अब जयपुर में महावीर के साथ लिव-इन में रह रही थी।
घटना के बाद महावीर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि रोशनबाई फरार है। उसकी तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है।
कट्टे से निकली मौत की बदबू
इस खौफनाक हत्याकांड का भंडाफोड़ तब हुआ जब जयराम बैरवा ने पुलिस को सूचना दी कि उनके घर की अलमारी से बदबू और खून निकल रहा है। पुलिस ने जब अलमारी खोली, तो उसमें एक सफेद कट्टा मिला — अंदर गले में चुन्नी बंधी हुई बच्ची की लाश देखकर सभी सन्न रह गए।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बदले चार हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, राजस्थान में इनको लगाया CJ
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें