भरतपुर
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय (Brahma Kumaris Divine University) केंद्र, विश्व शांति भवन, कृष्णा नगर भरतपुर में मंगलवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें माउंट आबू ज्ञान सरोवर से लौटे कवियों ने अपने दिव्य अनुभव साझा किए।
राजयोगिनी कविता दीदी (सेवाकेंद्र प्रभारी, भरतपुर) और उपकेंद्र डीग प्रभारी राजयोगिनी प्रवीणा दीदी के पावन सानिध्य में यह कार्यक्रम हुआ। इसमें राजयोगा एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के कला एवं संस्कृति प्रभाग द्वारा ज्ञान सरोवर, माउंट आबू में आयोजित पांच दिवसीय “परम कलाकार की दिव्य कृति मानव” कार्यक्रम में भरतपुर का प्रतिनिधित्व कर लौटे वरिष्ठ कवि हरिओम हरि, नरेंद्र “निर्मल” और सुरेश शर्मा ने अपने संस्मरण सुनाए।
कविताओं से बंधा माहौल
कवि सुरेश शर्मा ने माउंट आबू के अनुभवों को “दिव्य और सौभाग्यशाली” बताते हुए कहा कि यह जीवन की अनमोल धरोहर है। वहीं नरेंद्र “निर्मल” ने अपने ही खास अंदाज में कविता सुनाई—
“कविता की सौगात मिली तो, हम भी ज्ञान प्रवीन हुए
चार दिवस रह ज्ञान सरोवर, स्वर्गिक सुख में लीन हुए
ज्ञान चक्षु भी खुले हमारे, खुद ने ही खुद को जाना
‘निर्मल’ हो गई प्रबल आत्मा, जब अभिमान से हीन हुए”
वरिष्ठ कवि हरिओम हरि ने भी अपनी कविता से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। उन्होंने कहा—
“बाबा का वह दिव्यधाम साक्षात स्वर्गसम लगा हमें,
परम शांति, सद्भाव, प्यार का सुंदर संगम लगा हमें।”
उन्होंने माउंट आबू की स्वर्गिक अनुभूतियों को अत्यंत आनंददायक बताया।
कविता दीदी का आशीर्वाद
कार्यक्रम के अंत में केंद्र प्रभारी कविता दीदी ने तीनों कवि भाइयों को स्नेहाशीष देते हुए कहा कि शिव बाबा की कृपा सदैव आप पर बनी रहे और आप अपने शब्दों से औरों को भी आत्मिक शांति और प्रेरणा देते रहें।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
