राजस्थान (Rajasthan) बीजेपी (BJP) ने 44 जिलों में नए प्रभारियों और सह प्रभारियों की नियुक्ति करते हुए बड़ा संगठनात्मक बदलाव किया है। जयपुर, उदयपुर, बीकानेर, सीकर और अलवर में महत्वपूर्ण पदाधिकारी बदले गए।
जयपुर
राजस्थान बीजेपी ने प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा के तुरंत बाद संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए एक साथ 44 जिलों में नए प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नियुक्ति कर दी। जयपुर, उदयपुर, बीकानेर, सीकर और अलवर जैसे बड़े जिलों में दो-दो जिम्मेदार पदाधिकारियों की नई तैनाती के साथ पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि 2028 की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है।
सूत्रों के मुताबिक, कई जिलों में पुराने चेहरे रखकर और नई ऊर्जा जोड़कर संगठनात्मक संतुलन बनाने की कोशिश भी की गई है।
जयपुर–उदयपुर–सीकर: बड़े चेहरे नई जिम्मेदारी पर
- प्रभु लाल सैनी, निवर्तमान उपाध्यक्ष, को जयपुर शहर का प्रभारी बनाया गया।
- पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा को उदयपुर जिले की कमान सौंपी गई।
- पूर्व मंत्री अनीता गुर्जर को सीकर का सह प्रभारी बनाकर सक्रिय भूमिका दी गई।
- मुख्य प्रवक्ता रहे लक्ष्मीकांत भारद्वाज अब जयपुर देहात उत्तर के प्रभारी होंगे।
- विधायक गोवर्धन वर्मा और पूर्व विधायक निर्मल कुमावत को भी अहम दायित्व मिले।
बीकानेर संभाग: नए चेहरों की तैनाती
बीकानेर शहर
प्रभारी: ओम प्रकाश सारस्वत
सह प्रभारी: प्रियंका बालान
बीकानेर देहात
प्रभारी: बलवीर विश्नोई
सह प्रभारी: अशोक नागपाल
श्रीगंगानगर
दशरथ सिंह शेखावत और मोहन सुरणा को जिम्मेदारी
हनुमानगढ़
प्रभारी: दिनेश धाभाई
सह प्रभारी: जितेंद्र शर्मा
चुरु
विजय आचार्य और आत्माराम तरड़ को नई भूमिका
जयपुर संभाग: राजधानी में भी मजबूत ढांचा
जयपुर शहर: प्रभु लाल सैनी के साथ
सह प्रभारी — देवीशंकर भुतड़ा, राजेंद्र पराणा
- जयपुर देहात दक्षिण: के. डी. बाबर, लक्ष्मी बारूपाल
- जयपुर देहात उत्तर: लक्ष्मीकांत भारद्वाज, सारिका चौधरी
- झुनझुनू: गोवर्धन वर्मा, मुकेश गोयल
- सीकर: अभिषेक मटोरिया, अनीता गुर्जर
अलवर में दोहरी ताकत
- अलवर दक्षिण: भानुप्रताप सिंह, सह प्रभारी — देवेंद्र पारिक
- अलवर उत्तर: अशोक सैनी, सह प्रभारी — गौरव यादव
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
8th Pay Commission पर सरकार ने संसद में दिया बड़ा अपडेट; जानिए कब लागू कर रही है
भारत में Starlink के दाम देखकर यूजर्स शॉक्ड | इतने हजार से प्लान शुरू, ऊपर से किट अलग
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
