कॉलेज शिक्षकों को सरकार ने दी बड़ी राहत…

जयपुर

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

रिफ्रेशर, शार्ट टर्म, ओरियण्टल के ऑन लाइन कोर्स को माना वैध

राजस्थान सरकार ने 16 फरवरी को एक आदेश जारी कर राजकीय महाविद्यालयों में सेवारत शिक्षकों को ऑनलाइन ओरियंटेशन/ रिफ्रेशर/ इंडक्शन/ शॉर्ट टर्म कोर्स को लेकर एक बड़ी राहत प्रदान की है।

दरअसल राजस्थान के सरकारी कॉलेज में अनेक ऐसे शिक्षक थे जिन्होंने नियमों की जानकारी के अभाव में बिना विभाग की अनुमति के ऑनलाइन ओरियंटेशन/ रिफ्रेशर/ इंडक्शन/ शॉर्ट टर्म कोर्स कर लिए थे। जिनको सरकार ने अवैध मानते हुए ऐसे कोर्सेज को कॅरियर एडवांस स्कीम CAS के तहत विभागीय पदोन्नति के योग्य नहीं माना था। अब राज्य सरकार ने 18 जुलाई, 2018 से 2 नवम्बर, 2020 के दौरान CAS हेतु ऑन लाइन रिफ्रेशर / शार्ट टर्म /ओरियण्टल कोर्स को वैध माना है। राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद कॉलेज आयुक्तालय ने 16 फरवरी को आदेश जारी कर दिए और कहा कि अब 18 जुलाई, 2018 से 2 नवम्बर, 2020 के दौरान ऑन लाइन किए गए ऐसे कोर्स वैध माने जाएंगे। पहले सरकार के स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं होने के कारण ये शिक्षक बहुत परेशान और असमंजस में थे।

रुक्टा (राष्ट्रीय) ने जताया आभार
रुक्टा (राष्ट्रीय) के प्रदेश महामंत्री डा. नारायण लाल गुप्ता ने इन आदेशों के जारी होने पर उच्च शिक्षा मंत्री और विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि यूजीसी की अधिकृत संस्थाओं से किए गए इन कोर्सेज को कॅरियर एडवांसमेंट हेतु मान्य करने के आदेश जारी हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनके संगठन ने उच्च शिक्षा मंत्री के समक्ष प्रभावित शिक्षकों का पक्ष विस्तार से रखा था तथा शिक्षकों एवं उच्च शिक्षा के व्यापक हित को दृष्टिगत रखते हुए इन शिक्षकों द्वारा किए गए ऑनलाइन कोर्सेज को वन टाइम मान्यता देने का आग्रह किया था। संगठन के मत से सहमत होते हुए उच्च शिक्षा मंत्री ने इस बाबत निर्देश दिए।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS