भरतपुर
इस समय भरतपुर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। रविवार दोपहर को बाणगंगा नदी में नहाने गए 7 युवकों की डूबने से मौत हो गई। सभी के शव निकाल लिए गए हैं। मरने वालों में तीन चचेरे भाई हैं। घटना बयाना थाना इलाके की है। हादसा उस समय हुआ जब ये युवक नदी में नहाने के दौरान रील बना रहे थे।
बताया जा रहा है कि बयाना के गांव श्रीनगर के आठ युवक गांव के पास से ही बह रही बाणगंगा नदी में नहाने गए थे। नहाते-नहाते वह एक गहरे गड्ढे में चले गए और उसमें डूब गए। एक युवक बच गया। उसने गांव में आकर सूचना दी तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मदद के लिए ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन युवकों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक सातों युवकों की मौत हो चुकी थी। दो शवों को बभरतपुर के आरबीएम अस्पताल और बाकी पांच शवों को झील का बाड़ा अस्पताल ले जाया गया।
प्रशासन की ओर से दी गई सूचना के अनुसार मृतकों की पहचान पवन जाटव (20) पुत्र उदय सिंह, सौरव जाटव (14) पुत्र तान सिंह, भूपेन्द्र (18) पुत्र दशरथ जाट, शांतनु (18) पुत्र खेम सिंह, लक्की (20) पुत्र प्रीतम, पवन सिंह जाटव (22) पुत्र सुगन सिंह और गौरव जाटव (16) पुत्र प्रकाश के रूप में हुई है। इनमें पवन, सौरव और गौरव चचेरे भाई हैं।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन, 93 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
महंगा हुआ सरस का दूध, इतनी हुई बढ़ोतरी | जानें कब से लागू होंगी बढ़ी दरें
सरकारी बैंकों में नहीं घटेगी हिस्सेदारी | लोकसभा में बैंकिंग लॉ अमेंडमेंड बिल पेश
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान
सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बंद हुआ ये चार्ज, बढ़ जाएगी इन-हैंड सैलरी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
