भरतपुर
किसानों की समस्याओं और जल संकट के मुद्दों पर चर्चा के लिए 12 जनवरी को हलैना (Halena) में किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल और प्रख्यात किसान नेता सत्यपाल मलिक होंगे। सम्मेलन का आयोजन स्वर्गीय गिर्राज सिंह निडर पार्क में प्रातः 11 बजे से होगा।
किसान आंदोलन के प्रमुख मुद्दे
किसान नेता और पूर्व जिला पार्षद इन्दल सिंह जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि भरतपुर, डीग, दौसा और अलवर समेत कई जिलों में किसानों को सिंचाई के लिए पानी की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। नदियां सूख चुकी हैं, और गहरे ट्यूबवेल भी बेकार हो चुके हैं। किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य या समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा, जिससे किसान घाटे में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेती के घाटे और कर्ज के बढ़ते बोझ के कारण किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं, और युवा बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं। सम्मेलन में इन समस्याओं के साथ-साथ पानी के बंटवारे, बाणगंगा को गंभीर नदी से जोड़ने और पांचना डैम के पानी के मुद्दे पर भी विस्तार से चर्चा होगी।
सत्यपाल मलिक और कई दिग्गज नेता होंगे शामिल
इन्दल सिंह ने बताया कि इस सम्मेलन में सत्यपाल मलिक के अलावा भरतपुर के पूर्व सांसद पंडित रामकिशन और अन्य प्रमुख किसान नेता भी भाग लेंगे। क्षेत्रीय गणमान्य लोगों और कार्यकर्ताओं से सम्मेलन की तैयारियों को लेकर संपर्क किया जा रहा है। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार हो चुकी है और क्षेत्र के तमाम किसान और कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने में जुटे हैं। यह आयोजन किसानों की आवाज को बुलंद करने और उनकी समस्याओं का समाधान तलाशने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
IAS अफसर की तीन पत्नियां, तीनों के पास शादी के सर्टिफिकेट: 50 करोड़ की संपत्ति का हाई-वोल्टेज ड्रामा
5वीं और 8वीं में फेल होने वाले छात्रों को अब नहीं मिलेगी प्रमोशन की गारंटी, जानें नए नियम
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
