जयपुर
जयपुर-आगरा हाइवे पर शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक ट्रेलर में सवारियों से भरी बस घुस गई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और बीस सवारियां घायल हो गई जिनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों ही वाहनों की रफ्तार तेज होने के कारण बस के परखचे उड़ गए। बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पिचक गया।
हादसा बस्सी के पास हुआ। बताया जा रहा है कि बस के ड्राइवर को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ। घटना के बाद बदहवास होकर सवारियों में चीख पुकार मच गई। जिसे सुनकर लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। और कांच तोड़ बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला। घायलों को कई थानों की पुलिस और स्थानीय लोगों ने छह एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से जयपुर और बस्सी के अस्पतालों में भर्ती कराया। घटनास्थल पर बस्सी, कानोता और तूंगा थाने से पुलिस जाब्ता पहुंचा।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में ग्वालियर-मुरैना से एक निजी ट्रेवल्स की बस गुरुवार रात को जयपुर के लिए रवाना हुई थी। रात करीब 2 बजे बाद यह बस जयपुर में आगर हाईवे पर बस्सी थाना इलाके में पहुंची। जहां राजाधोक टोल प्लाजा के आगे हाईवे पर खड़े एक ट्रोले से टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से आसपास के निजी और एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया। रात को अंधेरे में गाड़ियों की लाइट व मोबाइल फोन के टॉर्च की रोशनी में दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। इस दौरान खून से लथपथ सवारियों में कुछ अचेत हो गई। बस्सी थाना पुलिस के अनुसार मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। इनमें दो मृतकों के शव बस्सी CHC (सामुदायिक चिकित्सा केंद्र) और एक शव को एसएमएस अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है।
बस चालक को झपकी आने से हुआ हादसा
बस्सी पुलिस ने बताया कि एमपी के ग्वालियर से एक बस जयपुर की ओर आ रही थी। इसी दौरान बस्सी में मोहनपुरा गांव के पास एक ट्रेलर चल रहा था। बस चालक ने अचानक बस से संतुलन खो दिया और बस ट्रेलर में पीछे से जा घुसी।हाइवे पर करीब दो घंटे तक जाम के हालात बने रहे। पुलिस ने खासी मशक्कत कर हाइवे पर वाहनों को सुचारु किया। मृतकों के पास मिल दस्तावेजों के आधार पर उनकी पहचान की जा रही है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- भरतपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा विश्व फार्मासिस्ट दिवस | नई टीम गठन और स्थाई भर्ती की मांग को लेकर फार्मासिस्ट होंगे एकजुट
- एसीबी की बड़ी कार्रवाई | एएसआई 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
- लखीमपुर खीरी में बच्चों को मिला डिजिटल तोहफा | ऐपइनवेंटिव फाउंडेशन ने प्राथमिक विद्यालय में खोली अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब
- रेलवे कर्मियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा | 10.9 लाख कर्मचारियों को मिलेगा इतने दिन का बोनस, सरकार पर 1,866 करोड़ का भार
- अलवर में डंपर ने ली चार युवकों की जान | सड़क पर बिखरी लाशें, गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे जाम किया
- RPS से प्रमोट हुए अफसरों को नई तैनाती | पति-पत्नी की जोड़ी भी शामिल, देखिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी
- भरतपुर में महारास महोत्सव-2025 | लायंस क्लब कोहिनूर ने डांडिया-गरबा से राधा-कृष्ण की भक्ति और रंगारंग संस्कृति में रचा रंग, कपल डांस और भजनों ने बांधा समां
- बैंक में दिनदहाड़े डाका, कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर 2.5 करोड़ लूट कर भागे बदमाश
- 10 बीघा जमीन के नामांतरण के लिए पटवारी ने मांगे 50 लाख, 30 लाख लेते हुए दलाल गिरफ्तार | ACB की भनक लगते ही पटवारी हुआ फरार
- शारदीय नवरात्रि 2025: मां दुर्गा की साधना और शक्ति आराधना की शुरुआत 22 सितंबर से, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि