क्विज़ प्रतियोगिता: भुसावर में 18 विजेताओं का सम्मान, तीन लकी विनर अगले हफ्ते जाएंगे पर्यटन स्थल

भुसावर में ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता के सातवें पुरस्कार वितरण समारोह में 18 विजेताओं को सम्मानित किया गया। तीन लकी विनर को अगले रविवार पर्यटन स्थल घुमाने व स्वरुचि भोज का अवसर मिलेगा।

भुसावर 

भुसावर में ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता का सातवां पुरस्कार वितरण समारोह  उत्साह के बीच आयोजित हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती विद्या देवी (सदस्या, भारत विकास परिषद) और विशिष्ट अतिथि मासिक सदस्या ‘मुस्कान एक पहल’ ने सभी विजेताओं का आतिथ्य करते हुए पुरस्कार प्रदान किए।

मंच पर 18 महिला, पुरुष और बच्चों को अलग-अलग रविवारों के विजेता के रूप में लकी ड्रॉ के जरिए प्रथम स्थान पाने पर आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कैसे चलती है यह अनोखी क्विज़?

प्रतियोगिता के संस्थापक अरविंद मित्तल ने बताया कि यह अनूठी प्रतियोगिता 24 दिसम्बर 2023 से लगातार संचालित है।
हर रविवार सुबह 11 बजे ग्रुप में एक प्रश्न पूछा जाता है—जिसमें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर पहले 20 सही जवाब देने वाले प्रतियोगी द्वितीय चरण में प्रवेश करते हैं।
इसके बाद द्वितीय चरण के प्रतिभागियों में से लकी ड्रॉ के जरिए प्रति रविवार एक विजेता चुना जाता है, जिसे पुरस्कार देने के लिए विशेष समारोह आयोजित किया जाता है।

27 जुलाई से 7 दिसम्बर तक के विजेताओं का सम्मान

इस रविवार, 27 जुलाई 2025 से 7 दिसम्बर 2025 तक के कुल 18 विजेताओं को सम्मानित किया गया।
साथ ही, उपस्थित प्रतिभागियों में से भी तीन लकी विनर चुने गए, जिन्हें आगामी रविवार किसी पर्यटन स्थल पर घुमाने और स्वरुचि भोज का विशेष अवसर दिया जाएगा।

विजेताओं की सूची

सीमा राजेश, सविता, विद्या देवी, आशी, बीना ताराचंद, पूनम मनोज, प्रतीक, अथर्व, राखी, संजना, शैलेश, डॉली भूपेंद्र, रचना प्रदीप और कपिल।

तीन लकी विनर

  • सविता जितेन्द्र
  • अथर्व पवन
  • पूनम मनोज

कार्यक्रम में रेणु, पूरन शर्मा, लोकेश, कमलेश और विष्णु सैन का विशेष सहयोग रहा।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

हवाई किरायों पर सरकार का बड़ा प्रहार | इंडिगो संकट के बाद उछले किराए थामने को घरेलू उड़ानों पर लगी ‘फेयर कैप’, जानें क्या तय हुआ किराया

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।