भरतपुर
बीसीसीआई (BCCI) द्वारा आयोजित की जा रही अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी (Under-16 Vijay Merchant Trophy) के लिए भरतपुर (Bharatpur) जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी कुणाल फौजदार (Kunal Faujdar) का चयन राजस्थान (Rajasthan) की टीम में हुआ है।
जिला क्रिकेट संघ (DCA) के सचिव शत्रुघन तिवारी ने बताया कि राजस्थान अंडर-16 टीम नॉकआउट दौर में प्रवेश कर गई है और नॉकआउट में प्री- क्वार्टर फाइनल मैच बंगाल की टीम से अहमदाबाद में आयोजित होगा। कुणाल फौजदार लेफ्ट आर्म स्पिनर बॉलर और मिडल ऑर्डर बैट्समैन है तथा पूर्व में आरसीए द्वारा आयोजित की गई अंडर-16 चैलेंजर ट्रॉफी और राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता को मिलाकर 17 विकेट लिए थे। इसी बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर कुणाल का चयन राजस्थान की टीम में हुआ है।
सचिव ने यह भी बताया कि राजस्थान की टीम का प्री-क्वार्टर फाइनल मैच तीन दिवसीय आयोजित होगा। कुणाल के चयन पर जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के कार्यालय पर मिठाइयां बांटी गई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी गई। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, अजय कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शैलेश कौशिक व सदस्य नाहर सिंह, विनोद शर्मा, बीनू सिंह, राहुल लोहिया, त्रिलोकनाथ शर्मा, जितेंद्र गुर्जर, मनीष भूरा, पावन कौंनतेय, उतम शर्मा, अमित सिंह, गिरीश बहनेरा, गौरव सिनसिनवार, मंगल सिंह,अवदेश खटाना, देवेंद्र सिंह, राजकुमार जैन, राजेश गुप्ता, तरुण शर्मा तथा जिला संघ के चयनकर्ता सूरज शर्मा, नरेश खत्री, प्रेम सिंह, लंकेश सियाराम, पंकज गोयल एवं वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चीनिया आदि उपस्थित रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
भजनलाल सरकार ने इन विभागों से हटाया ट्रांसफर से बैन, सिर्फ इतने दिन होंगे तबादले | जानें नई व्यवस्था
IAS अफसर की तीन पत्नियां, तीनों के पास शादी के सर्टिफिकेट: 50 करोड़ की संपत्ति का हाई-वोल्टेज ड्रामा
5वीं और 8वीं में फेल होने वाले छात्रों को अब नहीं मिलेगी प्रमोशन की गारंटी, जानें नए नियम
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
