भरतपुर

संजीव चीनिया, वरिष्ठ खेल पत्रकार
बीसीसीआई (BCCI) द्वारा 23 नवंबर से राजकोट (गुजरात) में आयोजित होने वाली T-20 सैयद मुश्ताक अली सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता (T-20 Syed Mushtaq Ali Senior Cricket Tournament) के लिए भरतपुर (Bharatpur) जिले के राइट हैंड ओपनर बैट्समैन कार्तिक शर्मा (Kartik Sharma) का चयन राजस्थान (Rajasthan) की टीम में हुआ है। राजस्थान टीम का पहला मैच 23 नवंबर को बिहार (Bihar) राज्य से होगा।
जिला क्रिकेट संघ (DCA) के सचिव शत्रुघन तिवारी ने बताया कि राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) की सीनियर चयन समिति ने राजस्थान की 15 सदस्यीय टीम में कार्तिक शर्मा का चयन किया है। कार्तिक ने पिछले दिनों अंडर-19 राजस्थान (Under-19 Rajasthan) एवं रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसी प्रदर्शन के आधार पर चयन हुआ है जबकि कार्तिक पूर्व में अंडर-19 इंडिया चैलेंजर ट्रॉफी (India Challenger Trophy), रणजी ट्रॉफी के लिए खेल चुके हैं एवं भरतपुर जिले के दूसरे सबसे छोटी उम्र के खिलाड़ी हैं जो इस मुकाम पर पहुंचे हैं। इससे पूर्व यह मुक़ाम भरतपुर के ही आकाश सिंह ने हासिल किया था।
कार्तिक के चयन पर जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के कार्यालय पर मिठाईयां बांटी गई एवं ज़ोरदार आतिशबाज़ी करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी। इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, अजय कुमार शर्मा तथा संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता और कोषाध्यक्ष मुनेंद्र तिवारी तथा जिला संघ के सदस्य नाहर सिंह, बीनू सिंह, मंगल सिंह, राहुल लोहिया रूपेंद्र मोहन, देवेंद्र सिंह कालू, तथा जिला क्रिकेट संघ के चयनकर्ता सूरज शर्मा, नरेश खत्री, लंकेश सियाराम, प्रेम सिंह एवं पंकज गोयल आदि उपस्थित थे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
APO चल रहे राजस्थान लेखा सेवा के अधिकारियों को मिली पोस्टिंग | जानें किसको कहां लगाया
मथुरा में भीषण एक्सीडेंट, भरतपुर के चार दोस्तों की मौत | एक बाइक पर ही जा रहे थे कॉलेज
दिल्ली-NCR बना ‘गैस चैंबर’, बढ़ते प्रदूषण के बाद GRAP-4 लागू | जानें किन-किन चीजों पर लगा प्रतिबंध
BSNL ने लॉन्च की भारत की पहली Satellite-to-Device सर्विस, जानिए कैसे करेगी काम
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें