भरतपुर
राजस्थान के भरतपुर जिले में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को झकझोर दिया। सड़क पर बने गहरे गड्ढे की वजह से खाद-बीज से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और उसके नीचे दबकर बाइक सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा उद्योग नगर थाना क्षेत्र की एकता विहार कॉलोनी के पास हुआ, जब मोहित (25) पुत्र बच्चू सिंह अपनी मां सुशीला देवी (45) के साथ दूध लेकर काली का नगला से अपने गांव अलाउद्दीन का नगला लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक एकता विहार के पास पहुंची, सामने चल रही खाद से भरी ट्रॉली सड़क के गड्ढे में डगमगाई और अचानक पलट गई।
मोहित और उनकी मां ट्रॉली के नीचे दब गए और दोनों की वहीं कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
लोगों में फूटा गुस्सा, सड़क की बदहाली पर जमकर हंगामा
हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई बृजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर ट्रॉली हटाई और दोनों शवों को बाहर निकालकर आरबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि इस सड़क पर कई महीने से गहरे गड्ढे बने हुए हैं, जिनकी मरम्मत को लेकर कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

‘ये हादसा नहीं, हत्या है’ — ग्रामीणों का आरोप
ग्रामीणों ने साफ तौर पर इसे प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा बताया और कहा कि अगर समय पर सड़क मरम्मत कर दी जाती तो यह हादसा टल सकता था। मृतकों के घर में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
अब सवाल यह है कि गड्ढों के जिम्मेदार कौन हैं?
भरतपुर की यह घटना महज एक हादसा नहीं है, बल्कि सिस्टम की सुस्ती, अनदेखी और लापरवाही की बड़ी कीमत है — जो दो मासूम जिंदगियों ने चुकाई।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
हद है भाई… बैंक है या बंधक केंद्र! | किस्त नहीं चुकाई तो बैंक ने पत्नी को ही बंधक बना लिया
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें