भरतपुर
रेडिमेड गारमेण्ट एंड होजरी एसोसिएशन द्वारा साउथ कोरिया में आयोजित वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर भारत के साथ भरतपुर का नाम रौशन करने वाले रुद्रांश खंडेलवाल का साफा पटका पुष्प माला, पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया और मिठाई वितरित की।
इस मौके पर रेडिमेड गारमेण्ट एसोसिएशन अध्यक्ष बंटू भाई, महामंत्री गौरव सिंघल बिन्नू, कोषाध्यक्ष बंटी, सचिन खंडेलवाल, राजू, रूपेश, नीलू, विपुल शर्मा, कपिल, दीपक सोनी, भोला भुसावरी इत्यादि उपस्थित थे। रुद्रांश के पिता आशु खंडेलवाल एक गारमेंट व्यापारी हैं। रुद्रांश ने बताया कि उसे शूटिंग ( निशानेबाजी) के लिए उसकी मां ने प्रोत्साहित किया और पिता ने समय-समय पर सपोर्ट की। परिवार के साथ और प्रोत्साहन की वजह से उसने कड़ी मेहनत की और सफलता हासिल की।
रुद्रांश ने अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर अनेक मेडल जीत देश का नाम रौशन किया है। उपस्थित सभी लोगों ने अपने आशिर्वाद देते हुए भविष्य में और कड़ी मेहनत के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत देश व भरतपुर का नाम रौशन करने की बात कह शुभकामनाएं दी।
नोट: अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
बाप रे!CM अशोक गहलोत का ऐसा गुस्सा!! | देखें वीडियो
आगरा में हैरान कर देने वाली घटना, दुल्हन को किन्नर बता रिश्तेदारों के सामने उतार दिए कपड़े
राजस्थान में अब हर कैटगरी के उपभोक्ताओं को सौ यूनिट तक बिजली फ्री, डिटेल के लिए पढ़िए पूरी खबर
गहलोत सरकार का कर्मचारियों के लिए ऐलान, एक जून से ही उठाएं इसका फायदा, जारी हो चुके हैं आदेश