भरतपुर (संजीव चीनिया, वरिष्ठ खेल पत्रकार)
राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) के तत्वावधान में 20 नवंबर से झुंझुनू (Jhunjhunu) जिले में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता (State Level Under-14 Cricket Competition) के लिए भरतपुर (Bharatpur) जिले की टीम के चयन हेतु 9 नवंबर को एक दिवसीय चयन ट्रायल एस.आर क्रिकेट एकेडमी सेंट्रल एकेडमी स्कूल क्रिकेट कैंपस सेवर मथुरा बायपास रोड पर जिला क्रिकेट संघ भरतपुर द्वारा आयोजित हुआ।
दर्दनाक और दुखद! कोच और इंजन के बीच रेलवे कर्मचारी की निकल गई जान | शंटिंग के दौरान हुआ हादसा
जिला क्रिकेट संघ (DCA) के सचिव शत्रुघन तिवारी ने बताया कि चयन ट्रायल के दौरान भरतपुर जिले से लगभग 90 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उनमें से चयनकर्ताओं ने 30 खिलाड़ियों का चयन किया है। सचिव ने यह भी बताया कि सभी चयनित खिलाड़ियों की 15-15 सदस्यों वाली दो टीम भरतपुर रेड और भरतपुर ग्रीन बनाई गई है। अब इन दोनों टीमों के आपस में सिलेक्शन मैच खेल जायेंगे। इन मैचों के बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर ही अंडर-14 भरतपुर जिले की 16 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा। पहला सिलेक्शन मैच 11 नवंबर को खेला जाएगा। जिला क्रिकेट संघ द्वारा नियुक्त किए गए चयनकर्ता नरेश खत्री, सूरज शर्मा, लंकेश सियाराम, देवेंद्र सिंह कालू, प्रेम सिंह एवं पंकज गोयल चयन समिति में शामिल थे। इस बार मुख्य चयनकर्ता के रूप में विवेक यादव अंडर-19 इंडिया खिलाड़ी रहे थे जो कि बाहर से बुलाए गए थे।
इन चयनकर्ताओं के द्वारा 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। भरतपुर रेड टीम के अनमोल कप्तान होंगे। इसमें आदित्य व्यास, प्रशांत चाहर, जितेंद्र शर्मा, आशु सोगरवाल, प्रबल सिनसिनवार, निश्चल शर्मा, दिवांशु शर्मा, मोहित सोलंकी, त्रिशांत, आराध्या, अरनव सिंह, मिलन सिंह, शिवम लवानिया और दिलीप कुमार को शामिल किया गया है।टीम के कोच अर्जुन प्रताप सिंह कुंतल होंगे।
भरतपुर ग्रीन टीम के कप्तान वशिष्ठ शर्मा होंगे। इस टीम में हेमंत गुर्जर, शिवम आराधना, रेहान खान, भावेश बघेल, हर्षवर्धन पांडे, मौलिक त्रिमूर्ति, आर्यभट्ट, मयंक शर्मा, दक्ष शर्मा, राज्यवर्धन सिंह, विकास कुमार, मोहित जाखड़, कान्हा गुर्जर और कान्हा को शामिल किया गया है। टीम के कोच देवेंद्र सिंह कालू होंगे।
इस चयन ट्रायल के दौरान जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अजय कुमार शर्मा एवं कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी और सदस्य अवदेश खटाना, राहुल लोहिया, नाहर सिंह, वीनू सिंह, रविंद्र केमारिया, मंगल सिंह, मनोज शर्मा, रजत शर्मा तथा वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चीनिया भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
दर्दनाक और दुखद! कोच और इंजन के बीच रेलवे कर्मचारी की निकल गई जान | शंटिंग के दौरान हुआ हादसा
Judgment: बच्चे का भरण-पोषण पति की जिम्मेदारी भले ही पत्नी की आय कितनी भी हो: हाईकोर्ट
इस स्टेट में हो रही है असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर भर्ती, इस डेट से करें अप्लाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें