भरतपुर
महारानी श्री जया राजकीय महाविद्यालय (MSJ College), भरतपुर (Bharatpur) में सोमवार को ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 : नीति से परिवर्तन तक’ विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन हुआ, जिसमें शिक्षा जगत के दिग्गजों ने नीति के उद्देश्यों, चुनौतियों और प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उच्च शिक्षा राजस्थान की स्थानीय इकाई द्वारा आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. दीपक शर्मा (प्रदेश संगठन मंत्री, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उच्च शिक्षा राजस्थान) (ABRSM) ने कहा कि यह नीति स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार शिक्षा, शिक्षक और शिक्षार्थी को केंद्र में रखकर बनाई गई है। उनके अनुसार, यह न केवल मैकाले शिक्षा पद्धति को अप्रासंगिक बना देगी, बल्कि विद्यार्थियों के बौद्धिक, सामाजिक और भावनात्मक विकास पर भी गहरा असर डालेगी।
प्रो. डॉ. राजवीर सिंह शेखावत ने अपने संबोधन में बताया कि नई शिक्षा नीति का उद्देश्य छात्रों को बहुविकल्प और लचीला पाठ्यक्रम उपलब्ध कराना है, जिससे वे अपनी रुचि के अनुसार अध्ययन कर सकें और व्यापक विकास के अवसर प्राप्त करें। वहीं प्रो. डॉ. मुकेश कुमार ने ‘आदर्श शिक्षक’ विषय पर बोलते हुए कहा कि इस नीति का सफल क्रियान्वयन तभी संभव है जब शिक्षक अपनी बहुआयामी भूमिकाओं को निभाने के लिए तैयार रहें।
कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव प्रो. डॉ. राजेश सिंह ने किया, जबकि विषय प्रवर्तन प्रो. डॉ. योगेंद्र भानु ने किया। अतिथि परिचय डॉ. रविंद्र कुमार शर्मा ने दिया और आभार व्यक्त डॉ. देशमुख ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. अंजू तंवर ने की।
कैरियर एडवांसमेंट योजना के अंतर्गत पे बैंड-IV में पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. धनंजय द्विवेदी, क्षेत्रीय सहायक निदेशक प्रो. डॉ. हेमंत कुमार महावर, प्रो. डॉ. मानवेंद्र चतुर्वेदी, प्रो. डॉ. अशोक कुमार गुप्ता, प्रो. डॉ. संतोष गुप्ता, प्रो. डॉ. अशोक कुमार गोयल, प्रो. डॉ. नरेश चंद गोयल, प्रो. डॉ. आनंद रावत, कमल कत्याल, डॉ. के.के. श्रीवास्तव, डॉ. बालकृष्ण शर्मा, डॉ. महेंद्र सिंह लोधा, डॉ. डिंपल जयसवाल, डॉ. कमलेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में संकाय सदस्य मौजूद रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
ट्रेन का सफर हुआ और सस्ता | रेलवे का नया ‘राउंड ट्रिप’ ऑफर, जानें कैसे मिलेगी 20% की सीधी बचत
सरकार का बड़ा फैसला: CGHS मरीजों और अस्पतालों को अब इस परेशानी से मिला छुटकारा
35 जरूरी दवाएं हुईं सस्ती, दिल-डायबिटीज-इंफेक्शन के मरीजों को बड़ी राहत | देखें लिस्ट
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
