भरतपुर
महिला व बाल विकास मंत्रालय, राजस्थान सरकार व राज्य सरकार द्वारा प्रवर्तित कंपनी आरकेसीएल द्वारा इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत चयनित फ्यूचर पॉइन्ट इंस्टीट्यूट, जयंती नगर पर महिलाओं एवं बालिकाओं को नि:शुल्क आरएससीआईटी व आरएससीएफए (टैली) कंप्यूटर कोर्स एवं स्पोकन इंग्लिश एण्ड पर्सनैलिटी डवलपमेंट का प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाएगा।
Good News: और सस्ती हुई बिजली, सरकार ने खत्म किया फ्यूल सरचार्ज
आरएससीआईटी कंप्यूटर को राजस्थान सरकार की सरकारी भर्तियों में एक आवश्यक योग्यता है जबकि महिलाओं को कंप्यूटर वाणिज्य लेखांकन के क्षेत्र में रुचि जागृत करने के लिए आरएससीएफए (टैली) कंप्यूटर कोर्स प्रशिक्षण एक सार्थक कदम है। तीनों कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। एक कोर्स में एक आवेदन ही स्वीकार किया जाएगा। चयनित महिलाओं के लिए आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स के लिए प्रशिक्षण अवधि 132 घंटे (प्रतिदिन 2 घंटे ) तथा आरएससीएफए (टैली) कंप्यूटर कोर्स अवधि 100 घंटे तक (प्रतिदिन 2) घंटे की होगी जबकि स्पोकन इंग्लिश एण्ड पर्सनैलिटी डवलपमेंट कोर्स के लिए प्रशिक्षण अवधि 130 घंटे (प्रतिदिन 2 घंटे) होगी।
आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स के लिए न्यूनतम योग्यता 10 वीं पास व 16 वर्ष से 40 वर्ष तक की आयु एवं आरएससीएफए (टैली) कंप्यूटर कोर्स न्यूनतम योग्यता 12 वीं पास व 16 वर्ष से 40 वर्ष तक की आयु एवं स्पोकन इंग्लिश एण्ड पर्सनैलिटी डवलपमेंट के लिए न्यूनतम योग्यता 12 वीं पास व 16 वर्ष से 45 वर्ष की आयु का प्रावधान रखा गया है।आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त है।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
Good News: और सस्ती हुई बिजली, सरकार ने खत्म किया फ्यूल सरचार्ज
43 साल बाद सामने आई मुरादाबाद दंगों की सच्चाई, 83 लोग मारे गए थे | रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे
RAS-2023 प्री परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए कब होगी | 905 पदों पर हो रही है भर्ती
टैक्स डिडक्शन क्लेम के लिए की ये गलती तो आ जाएगा नोटिस, ऐसे नजर रख रहा है Income Tax विभाग