भरतपुर
उपभोक्ता अधिकारों (Consumer Rights) को लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत (ABGP) ने सोमवार को भरतपुर में एक संगोष्ठी आयोजित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के विभाग प्रचारक उत्कर्ष रहे, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में ग्राहक पंचायत के जयपुर प्रांत सचिव रितेश शर्मा और अतिथि के तौर पर शुभमणि फाउंडेशन (Shubh Mani Foundation) के सचिव एडवोकेट शुभनेश पाराशर ने विचार रखे।
ग्राहक पंचायत भरतपुर के जिला सचिव देवाशीष भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बाबूलाल कटारा ने की। संचालन शहर अध्यक्ष विपुल शर्मा ने किया।
77 की उम्र में थमा एक प्रेरक सफर: प्रो. जे. पी. सिंहल का अवसान, शिक्षा जगत शोक में डूबा
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए रितेश शर्मा ने कहा कि उपभोक्ता को अपने अधिकारों और कानूनों की जानकारी होना बेहद ज़रूरी है, ताकि उनका किसी तरह का शोषण न हो सके। उन्होंने कहा कि ग्राहक पंचायत का उद्देश्य एक शोषण-मुक्त समाज बनाना है।
वहीं, संघ के विभाग प्रचारक उत्कर्ष ने कहा कि उपभोक्ताओं को न सिर्फ अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए, बल्कि उन्हें स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर भी जोर देना चाहिए, ताकि देश की अर्थव्यवस्था मज़बूत हो सके।
एडवोकेट शुभनेश पाराशर ने कहा कि उपभोक्ताओं को हमेशा मानक वस्तुएं (Standard Products) खरीदनी चाहिए और खरीदारी के बाद पक्का बिल लेना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि किसी दुकान पर “बिका हुआ माल वापस नहीं होगा” लिखा होना कानूनी रूप से गलत है और उपभोक्ता मंच में मामला दर्ज कराया जा सकता है।
कार्यक्रम में ग्राहक पंचायत के जिला उपाध्यक्ष राहुल ततामड़, पर्यावरण आयाम प्रमुख पीयूष दीक्षित, प्रचार प्रमुख नितिन समेत सर्व समाज महासभा के जिलाध्यक्ष अनिल भारद्वाज, इन्दुशेखर शर्मा, जीवनलाल शर्मा, राजेंद्र डंडोतिया, उमेश गोयल, रामवीर सिंह डागुर, नेत्रकमल मुदगल, गीतम शर्मा, केशवदेव शर्मा, प्रेम लवानिया, गणेश पाराशर, मदन मोहन शर्मा, कृष्ण कांत शर्मा, आलोक भारद्वाज, मनोज शर्मा, मोहित सोनी, रंजीत फौजदार, बनय सिंह जाटव, जगमोहन शर्मा, राम राज गुजर, हेमंत गामरी, लोकेन्द्र लोधा, जयकिशन कोली, दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
77 की उम्र में थमा एक प्रेरक सफर: प्रो. जे. पी. सिंहल का अवसान, शिक्षा जगत शोक में डूबा
गोविंद देवजी मंदिर में अब खाटू श्याम जैसे दर्शन | भीड़ में बैठना-रुकना बंद, अब चलते-चलते होंगे दर्शन
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
