भरतपुर
राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जयपुर में आयोजित की जा रही अंडर-19 डूंगरपुर शील्ड (Dungarpur Shield) के फाइनल में भरतपुर (Bharatpur) की टीम झालावाड़ की टीम से चार विकेट से हार कर अंडर-19 डूंगरपुर शील्ड की उप विजेता बनी।
जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुधन तिवारी ने बताया कि इतिहास में पहली बार भरतपुर टीम किसी राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में उपविजेता बनी है। आज जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुक़ाबले में भरतपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और यह निर्णय गलत साबित हुआ। पूरी टीम 45.2 ओवर में 182 रन पर ऑल आउट हो गई।
भरतपुर की तरफ से मात्र एक बल्लेबाज तुषार पूनिया ही 54 रन बना पाए। बाकी कार्तिक शर्मा 32 और गिरीश चाहर ने 38 रन बनाए। जवाब में झालावाड़ की टीम ने यह मैच 46.2 ओवर में 6 विकेट गावकर जीत लिया। भरतपुर की तरफ़ से शुभम् कुमार ने दो विकेट लिए एवं चेतन शर्मा,अनुज मीणा,आर्यन बघेल तथा कार्तिक शर्मा इन सभी ने एक-एक विकेट लिया। सचिव ने कहा कि अपने आप में एक बहुत बड़ी बात आगे प्रयास रहेगा कि हम डूंगरपुर शील्ड व अन्य राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के फाइनल विजेता बने।
इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुघन तिवारी अध्यक्ष अरुण सिंह, मैनेजर रूपेंद्र मोहन सिंह, टीम के मेनटोर त्रिलोकी नाथ शर्मा, कोच देवेंद्र सिंह, कालू,,प्रेम सिंह ये सभी खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए एसएमएस स्टेडियम पर मौजूद थे। इस उपविजेता बनने की खुशी में जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष अजय कुमार शर्मा एवं सदस्य बीनू सिंह, राजेश गुप्ता, रविंद्र कौमरिया तथा चयनकर्ता नरेश खत्री सूरज शर्मा, लंकेश सियाराम, पंकज गोयल एवं वरिष्ठ खेल पत्रिकार संजीव चीनिया आदि ने संघ के कार्यालय पर मिठाइयां बांटी और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
जयपुर में इस दिन आधे दिन का अवकाश घोषित, सरकार ने दिए आदेश
हम नमक और चीनी में खा रहे हैं प्लास्टिक | एक स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
