काठमांडू
नेपाल (Nepal) में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। भारतीयों को लेकर जा रही उत्तरप्रदेश (UP) नंबर की एक बस नेपाल की मार्स्यांगडी नदी (Marsyangdi river) में जा गिरी जिससे 27 लोगों की मौत हो गई। घायलों में भी कई की हालत नाजुक है। बताया जा रहा है कि बस में चालीस से ज्यादा यात्री सवार थे। अभी यह पता नहीं लग सका है कि मरने वालों में उत्तरप्रदेश के कितने लोग शामिल हैं।
महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार में मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि नेपाल यात्रा पर गए सभी लोग महाराष्ट्र के भुसावल के धरनगांव इलाके के रहने वाले थे।
हम नमक और चीनी में खा रहे हैं प्लास्टिक | एक स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा
पुलिस ने शुरू में अनुमान लगाया था कि बस में केवल 40 यात्री थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रवींद्र रेग्मी ने कहा कि बाकी यात्रियों के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। बचाए गए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। यात्रियों की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है। कुछ लोग अभी बोल नहीं पा रहे हैं। जांच जारी है। नेपाल पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस तनहुन (Tanahun) जिले में मार्सयांगडी नदी में गिर गई। अधिकारी के अनुसार, बस पोखरा (Pokhara) से काठमांडू (Kathmandu) जा रही थी। यह बस पोखरा के मझेरी रिजॉर्ट में ठहरे भारतीय यात्रियों को लेकर काठमांडू की ओर रवाना हुई थी।
#WATCH | Nepal: An Indian passenger bus with 40 people onboard has plunged into the Marsyangdi river in Tanahun district. The bus was en route to Kathmandu from Pokhara. Search and rescue operations underway by the Nepal Army at the incident site.
— ANI (@ANI) August 23, 2024
(Video Source: News Agency… pic.twitter.com/txxO43O4CV
बताया जा रहा है कि यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) की रजिस्टर्ड बस यात्रियों को लेकर नेपाल की तरफ गई थी और बस में सवार यात्री महाराष्ट्र के रहने वाले थे। इस मामले में यूपी के रिलीफ कमिश्नर ने कहा कि हादसे का शिकार हुई बस गोरखपुर की है। ड्राइवर भी गोरखपुर का निवासी है। नेपाल प्रशासन से संपर्क कर पता लगाया जा रहा है कि बस में उत्तर प्रदेश के कितने लोग सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण नदी भी उफान पर है। अब भी कई लोग लापता हैं।
महाराष्ट्र के 110 यात्री गए थे नेपाल
यूपी पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र के 110 यात्री दो बसों से प्रयागराज और अयोध्या होते हुए नेपाल की यात्रा पर गए हुए थे। इनमें से एक बस नदी में गिर गई। दूसरी बस में सवार लोग नेपाल के मुगलिङ्ग में रुके हुए हैं। अधिकारियों के अनुसारयह एक ट्रेवलर बस थी। इसलिए बस के अंदर यूपी और दूसरे राज्यों के लोगों के होने की संभावना है।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
जयपुर में इस दिन आधे दिन का अवकाश घोषित, सरकार ने दिए आदेश
हम नमक और चीनी में खा रहे हैं प्लास्टिक | एक स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें