बैंक मैनेजर और अस्थायी कर्मचारी ने ली घूस, ACB ने किया गिरफ्तार

टोंक 

ACB ने मंगलवार देर शाम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा पीपलू के प्रबंधक और एक अस्थायी कर्मचारी को एक किसान से 8 हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर टोंक इकाई ने यह कार्रवाई की।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पीपलू शाखा प्रबंधक व धमूण थाना मानटाउन जिला सवाईमाधोपुर निवासी हाल विद्याद्यर नगर जयपुर निवासी रामखिलाड़ी मीणा पुत्र जगदीशप्रसाद मीणा और अस्थायी कर्मचारी पीपलू सदर बाजार निवासी आनंद जैन पुत्र कमलेशकुमार जैन है।

लोन की राशि बढ़ाने की एवज में मांगी थी घूस
एसीबी की टोंक इकाई में एक परिवादी ने शिकायत दी थी कि केसीसी खाते में भूमि का जोड़कर लोन की राशि बढ़ाने की एवज में शाखा प्रबंधक रामखिलाड़ी मीणा और अस्थायी कर्मचारी आनंद जैन ने 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। टोंक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आहद खान के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया।

सत्यापन में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद  ACB की  टीम ने मंगलवार शाम शाखा प्रबंधक और अस्थायी कर्मचारी को 8 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर एसीबी टीमों की ओर से तलाशी शुरू की गई है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?