धौलपुर
भ्रष्टाचार की हदें पार! सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री स्कूटी वितरण योजना को भी रिश्वतखोर बाबुओं ने अपनी कमाई का जरिया बना लिया। एक दिव्यांग को फ्री स्कूटी तो मिली, लेकिन जब वह अपने कागजात लेने समाज कल्याण विभाग पहुंचा, तो उससे घूस मांग ली गई। मजबूरी में सिस्टम से लड़ रहे इस दिव्यांग ने आखिरकार एसीबी का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद समाज कल्याण विभाग के भ्रष्टाचारियों की पोल खुल गई।
50,000 की डिमांड थी, 30,000 पहले ही डकार चुका था शिक्षा विभाग का यह बाबू | ACB ने रंगे हाथ दबोच लिया
समाज कल्याण विभाग धौलपुर (Dholpur) के कर्मचारी अभिषेक शर्मा और शैलेंद्र सिंह कई दिनों से दिव्यांग को स्कूटी के कागजात देने के बदले रिश्वत देने के लिए मजबूर कर रहे थे। जब दिव्यांग ने रिश्वत देने से मना किया, तो उसे लगातार परेशान किया गया।
रेलवे के 85,000 कर्मचारियों का प्रमोशन लटका, बोर्ड के फैसले से हड़कंप
दिव्यांग की शिकायत पर ACB ने कार्रवाई की योजना बनाई और जैसे ही दोनों बाबुओं ने 1500 रुपये की रिश्वत ली, एसीबी ने उन्हें रंगे हाथ धर दबोचा। इसके अलावा, जांच के दौरान बाबुओं की डायरी में 7500 रुपये अतिरिक्त मिले, जिनकी भी जांच की जा रही है।
सरकार जहां दिव्यांगजनों के लिए योजनाएं बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है, वहीं ऐसे भ्रष्ट अधिकारी उनकी लाचारी का फायदा उठाकर खुलेआम लूटपाट कर रहे हैं। यह सिर्फ एक मामला नहीं, बल्कि सिस्टम की जड़ में बैठे भ्रष्टाचार का प्रमाण है। ACB की इस कार्रवाई के बाद सरकारी विभागों में हड़कंप मच गया है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
रेलवे के 85,000 कर्मचारियों का प्रमोशन लटका, बोर्ड के फैसले से हड़कंप
पति के थप्पड़ से टूटी चार महीने की गर्भवती अंजलि, फांसी लगाकर दी अपनी जान
राजस्थान में बदलेगा मौसम; बारिश, आंधी और ओले की दस्तक से मिलेगी गर्मी से राहत?
PNB ने अपने ही कर्मचारी के खिलाफ की अनुचित जांच, हाईकोर्ट ने सुनाया कड़ा फैसला | जानें पूरा मामला
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें