बिल पास करने का खेल | AEN और JEN 50 हजार की घूस लेते रंगे हाथ दबोचे

भीलवाड़ा 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बुधवार को समग्र शिक्षा विभाग में घूसखोरी का बड़ा भंडाफोड़ किया। ACB टीम ने सहायक अभियंता (AE) राजकुमार मुंदड़ा और संविदा पर कार्यरत कनिष्ठ अभियंता (JE) भारत भूषण गोयल को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर आरोप है कि स्कूलों में निर्माण कार्य के बकाया बिल पास करने के लिए मोटी रकम की मांग की जा रही थी।

20 लाख के बिल पर मांगा कमीशन

ACB के डिप्टी एसपी पारसमल ने बताया कि 16 सितंबर को परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार, समग्र शिक्षा अभियान (SAMSA) के तहत किए गए करीब 20 लाख रुपए के निर्माण कार्य के बिल AE राजकुमार मुंदड़ा के पास लंबित थे। मुंदड़ा ने बिल पास करने के नाम पर 40 हजार रुपए की घूस मांगी थी।

जांच के दौरान मुंदड़ा ने परिवादी को संविदा JE भारत भूषण गोयल से मिलने को कहा। गोयल ने सीधे-सीधे बिल राशि पर 3% कमीशन की मांग रखी। इस हिसाब से कुल 50 हजार रुपए रिश्वत तय हुई।

ट्रैप में फंसे

ACB टीम ने बुधवार को परिवादी को तय रकम देकर गोयल के पास भेजा। जैसे ही गोयल ने 50 हजार रुपए लिए, ACB टीम ने उसे दबोच लिया। बाद में AE मुंदड़ा और JE गोयल के बीच हुई बातचीत में रिश्वतखोरी की पुष्टि भी हो गई।
दोनों अभियंताओं को हिरासत में लेने के बाद उनके आवासों की तलाशी ली जा रही है। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

एसीबी की बड़ी कार्रवाई | एएसआई 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

रेलवे कर्मियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा | 10.9 लाख कर्मचारियों को मिलेगा इतने दिन का बोनस, सरकार पर 1,866 करोड़ का भार

हैदराबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में ABVP की ऐतिहासिक जीत | NSUI उम्मीदवार NOTA से भी पीछे, वामपंथी गढ़ टूटा

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें