भरतपुर नाबालिग कुकर्म मामला : आरोपी जज जितेंद्र गुलिया को कोर्ट ने भेजा जेल, पंद्रह दिन बाद फिर पेशी

भरतपुर 

भरतपुर में 7वीं कक्षा के छात्र के साथ यौन दुराचार के आरोपी स्पेशल जज विजिलेंस जितेंद्र गुलिया ( Judge Jitendra Gulia) को दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद शनिवार को न्यायाधीश के घर पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया

आरोपी जज जितेंद्र गुलिया को न्यायाधीश के समक्ष पेश करने से पहले उसका आरबीएम जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया मेडिकल होने के बाद आरोपी जज जितेंद्र गुलिया को सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 3 की न्यायाधीश रेखा चौधरी के समक्ष घर पर पेश किया गया

15 दिन बाद फिर होगा पेश
न्यायाधीश रेखा चौधरी ने आरोपी जज जितेंद्र गुलिया को जेल (Judge Jitendra Gulia jailed) भेजने के आदेश दे दिए आरोपी जज को 15 दिन के बाद फिर से न्यायालय में पेश किया जाएगा फैसले के बाद आरोपी जज को भारी पुलिस जाब्ते के साथ जेल ले जाया गया

शनिवार सुबह गुलिया को मथुरा गेट थाने से सीधा जांच अधिकारी सीओ सतीश वर्मा के ऑफिस ले जाया गया। वहां पूछताछ और कागजी कार्रवाई पूरी कर आरबीएम अस्पताल ले जाया गया। उसका मेडिकल हुआ, फिर कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया। जांच रिपोर्ट आने तक उसे जेल में क्वारेंटाइन रखा जाएगा।

दोनों लिपिक अब तक फरार
आपको बता दें कि जज जितेंद्र गुलिया और दो लिपिक राहुल कटारा एवं अंशुल सोनी पर  7वीं कक्षा के बालक के साथ कुकर्म करने का आरोप है घटना के बाद दोनों लिपिक फरार हैं पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?