भरतपुर में जयपुर हाइवे पर हादसा, दो की मौत| चालक हादसे के बाद भी दौड़ाता रहा बस

हलैना (भरतपुर)

भरतपुर जिले में जयपुर- आगरा नेशनल हाइवे- 21 स्थित झालाटाला टोल टेक्स एवं आमौली टोल प्लाजा के मध्य फोरलेन पर आवारा जानवर से बचने के प्रयास में एक निजी बस सड़क पर खड़े किसी दूसरे वाहन से टकरा गई जिससे बस में सवार दो यात्रियों की मौत हो गई और तीन यात्री घायल हो गए। बस में 45 यात्री सवार थे।

बस चालक हादसे के बाद भी बस को दौड़ाता रहा। हादसे के बाद बस के चालक व परिचालक बस से कूद कर फरार हो गए। यात्रियों की चीख-पुकार तथा वाहनों के टकराने से हुए धमाका सुन कर ग्रामीण मदद को दौड़ पड़े और हादसा की सूचना हलैना पुलिस को दी। सूचना पर हलैना थाना प्रभारी विजयसिंह छौंकर मय जाप्ता के हादसा स्थल पहुंचे जहां से ग्रामीणों की मदद से घायलों को हलैना के राजकीय सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक यात्री ने उपचार के समय दम तोड़ दिया। हलैना से भरतपुर रैफर हुए दूसरे यात्री ने भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में उपचार के समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम  शव परिजनों को सौंप दिए।

यात्री चीख- पुकार करते रहे पर चालक ने नहीं रोकी बस
बस चालक ने हादसा के बाद भी फोरलेन पर बस को दौड़ाया। उसने  यात्रियों की चीख-पुकार सुनने के बाद भी बस नहीं रोकी और टोल  प्लाजा के पास बस को खड़ा कर भाग गया। उसके पीछे से बस का परिचालक भी कूद कर फरार हो गया।

भरतपुर से जयपुर जा रही थी बस
थाना प्रभारी विजयसिंह छौंकर ने बताया कि भरतपुर से जयपुर की ओर एक निजी बस सवारियों को लेकर जा रही थी जिसमें चालक-परिचालक सहित 45 सवारियां सवार थी। जयपुर नेशनल हाइवे के गांव आमौली- झालाटाला के मध्य टोल प्लाजा के पास फोर लेन पर घूम रहे आवारा जानवर के बचाव तथा ओवर टेक करते समय अज्ञात वाहन से बस टकरा गई।

इनकी हुई मौत
हादसे में नदबई तहसील के गांव पिपरऊ निवासी 34 वर्षीय महावीर सिंह पुत्र रामदयाल धीमर और गांव मई निवासी 35 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र भरतसिंह जाट की मौत हो गई जबकि भुसावर थाना के गांव भेंसीना निवासी प्रेमसिंह पुत्र रामभरोसीलाल, हलैना निवासी प्रिन्स कुमार पुत्र महेशचन्द व दौसा जिले के गांव ठिकरिया निवासी मेघश्याम पुत्र श्यामसिंह घायल हो गए,जिनका अस्पताल में उपचार जारी है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?