हलैना (भरतपुर)
भरतपुर जिले में जयपुर- आगरा नेशनल हाइवे- 21 स्थित झालाटाला टोल टेक्स एवं आमौली टोल प्लाजा के मध्य फोरलेन पर आवारा जानवर से बचने के प्रयास में एक निजी बस सड़क पर खड़े किसी दूसरे वाहन से टकरा गई जिससे बस में सवार दो यात्रियों की मौत हो गई और तीन यात्री घायल हो गए। बस में 45 यात्री सवार थे।
बस चालक हादसे के बाद भी बस को दौड़ाता रहा। हादसे के बाद बस के चालक व परिचालक बस से कूद कर फरार हो गए। यात्रियों की चीख-पुकार तथा वाहनों के टकराने से हुए धमाका सुन कर ग्रामीण मदद को दौड़ पड़े और हादसा की सूचना हलैना पुलिस को दी। सूचना पर हलैना थाना प्रभारी विजयसिंह छौंकर मय जाप्ता के हादसा स्थल पहुंचे जहां से ग्रामीणों की मदद से घायलों को हलैना के राजकीय सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक यात्री ने उपचार के समय दम तोड़ दिया। हलैना से भरतपुर रैफर हुए दूसरे यात्री ने भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में उपचार के समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम शव परिजनों को सौंप दिए।
यात्री चीख- पुकार करते रहे पर चालक ने नहीं रोकी बस
बस चालक ने हादसा के बाद भी फोरलेन पर बस को दौड़ाया। उसने यात्रियों की चीख-पुकार सुनने के बाद भी बस नहीं रोकी और टोल प्लाजा के पास बस को खड़ा कर भाग गया। उसके पीछे से बस का परिचालक भी कूद कर फरार हो गया।
भरतपुर से जयपुर जा रही थी बस
थाना प्रभारी विजयसिंह छौंकर ने बताया कि भरतपुर से जयपुर की ओर एक निजी बस सवारियों को लेकर जा रही थी जिसमें चालक-परिचालक सहित 45 सवारियां सवार थी। जयपुर नेशनल हाइवे के गांव आमौली- झालाटाला के मध्य टोल प्लाजा के पास फोर लेन पर घूम रहे आवारा जानवर के बचाव तथा ओवर टेक करते समय अज्ञात वाहन से बस टकरा गई।
इनकी हुई मौत
हादसे में नदबई तहसील के गांव पिपरऊ निवासी 34 वर्षीय महावीर सिंह पुत्र रामदयाल धीमर और गांव मई निवासी 35 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र भरतसिंह जाट की मौत हो गई जबकि भुसावर थाना के गांव भेंसीना निवासी प्रेमसिंह पुत्र रामभरोसीलाल, हलैना निवासी प्रिन्स कुमार पुत्र महेशचन्द व दौसा जिले के गांव ठिकरिया निवासी मेघश्याम पुत्र श्यामसिंह घायल हो गए,जिनका अस्पताल में उपचार जारी है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
