अजमेर
ACB की टीम ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कॉन्स्टेबल को बीस हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है। कॉन्स्टेबल ने गिरफ्तारी नहीं करने की ऐवज में रिश्वत ली थी। आरोपी पूर्व में भी आरोपी पंद्रह हजार रुपए ले चुका था। एसीबी की टीम आरोपी के बैंक खातों, लॉकर और अन्य ठिकानों की तलाशी में जुटी है।
शराब पीकर घर आता था पति, पत्नी ने लाठी का वार कर मौत की नींद सुला दिया
गिरफ्तार कांस्टेबल का नाम सुशील कुमार है और वह अजमेर के क्रिश्चयनगंज थाने में तैनात है। ACB के DG भगवान लाल सोनी के अनुसार, एसीबी की स्पेशल यूनिट, अजमेर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी माताजी के विरूद्ध जारी 138 एन.आई. एक्ट के वारंट में गिरफ्तार नहीं करने की एवज में कॉन्स्टेबल सुशील कुमार की ओर से 20 हजार रुपए की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
इस पर एसीबी, अजमेर के उप महानिरीक्षक समीर कुमार सिंह के सुपरवीजन में एसीबी स्पेशल यूनिट, अजमेर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस राकेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर कांस्टेबल सुशील कुमार पुत्र मोहनराम जाट निवासी ग्राम जारोड़ा कलां. पुलिस थाना मेड़ता रोड़, जिला नागौर हाल कॉन्स्टेबल, पुलिस थाना क्रिश्चियन गंज, जिला अजमेर को परिवादी से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी द्वारा पूर्व में भी परिवादी की मां से 15 हजार रुपए रिश्वत के रूप में वसूल कर लिए थे। आरोपी से पूछताछ जारी है। उसके आवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
शराब पीकर घर आता था पति, पत्नी ने लाठी का वार कर मौत की नींद सुला दिया
U-Turn: सरकारी बैंकों के निजीकरण पर RBI की आई सफाई, बोली- ये लेखक के निजी विचार
वकील ने कहा- कोर्ट को बाजार मत बनाइए जज साहब! जज बोले- ‘आंखें मत दिखाओ, जेल भेज दूंगा’
टैक्सपेयर्स की रियायत खत्म कर मुक्त टैक्स सिस्टम लागू कर सकती है सरकार
