श्रीगंगानगर
राजस्थान (Rajasthan) में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी (ACB) की मुहिम लगातार जारी है। मंगलवार को एसीबी ने श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) पंचायत समिति के सहायक लेखाधिकारी (AAO) हेतराम ढालिया को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पंचायत कार्यों की वित्तीय स्वीकृति के एवज में 18,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
‘एक प्रतिशत खर्चा-पानी’ की खुली मांग
एसीबी श्रीगंगानगर-प्रथम चौकी को शिकायत मिली थी कि ग्राम पंचायत में जोहड़ से पानी निकासी के लिए पाइपलाइन डालने के दो कार्यों की स्वीकृति के लिए सहायक लेखाधिकारी ने कुल 18 लाख रुपये के बजट का 1% यानी 18,000 रुपये रिश्वत मांगी है। शिकायत के बाद एसीबी ने रिश्वत मांग की पुष्टि करवाई और योजना के तहत मंगलवार को आरोपी को ट्रैप किया। जैसे ही हेतराम ढालिया ने 15,000 रुपये लिए, ACB टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
पूछताछ जारी, पंचायत में भ्रष्ट तंत्र की परतें खुलने की उम्मीद
फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पंचायत समिति में पूर्व में स्वीकृत अन्य कार्यों की भी भ्रष्टाचार की दृष्टि से जांच की जा रही है। एसीबी सूत्रों का मानना है कि ढालिया की गिरफ्तारी से ग्राम पंचायतों में व्याप्त कमीशनखोरी का बड़ा नेटवर्क सामने आ सकता है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
आइए पुराने जमाने को याद करते हैं…
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें