डीग
डीग जिले के मेवात क्षेत्र में बढते साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस के साथ ‘समृद्व भारत अभियान’ के बैनर तले बनी ‘बृज मेवात जन जागृति अभियान’ द्वारा क्षेत्र के गांवों में निरन्तर सामाजिक गोष्ठियों का आयोजन कर सर्व समाज के लोगों को समझाइश की जा रही है कि युवक इस समाज विरोधी कार्य को छोड़कर स्वरोजगार के कार्य प्रारम्भ करें जिससे युवकों को रोजगार के साथ-साथ क्षेत्र की हो रही बदनामी पर अंकुश लग सके। इसी क्रम में पहाडी थाना क्षेत्र के गांव कठौल में समृद्व भारत अभियान के निदेशक सीताराम गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें गांव एवं मेवात सर्वधर्म के लोग मौजूद रहे। गोष्ठी में शामिल हुए सभी लोगों ने हाथ उठाकर संकल्प व्यक्त किया कि इस मुहिम में सहयोग कर अपराधिक प्रवृतियों पर रोक लगाने का प्रयास करेंगे।
गोष्ठी में निदेशक सीताराम गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र के युवक रास्ता भटक कर जो गैर कानूनी कार्य कर रहे हैं वह सबके लिए चिन्ता का विषय है। इस कार्य से युवकों का जीवन बर्वाद हो रहा है और समाज की प्रतिष्ठा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने ने कहा कि ऐसे कार्य करने वाले युवकों को समझाना होगा और क्षेत्र की आवश्यकता के अनुरूप रोजगार के कार्य शुरू करने होंगे। जिसके लिए संस्था प्रशिक्षण एवं अन्य सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं क्योकि यह क्षेत्र दिल्ली व हरियाणा के निकट होने के कारण वहां के बाजार को देखते हुए मछली पालन अथवा मुर्गी पालन का कार्य ही लाभदायक सिद्व होगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि पुलिस से सम्बन्धित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।
ब्रज मेवात जन जागृति अभियान के अध्यक्ष एम.जुबेर खान ने कहा कि मेवात में भाईचारा व प्रेम कायम रखने तथा अपराध व गौ-हत्या व गौकसी की रोकथाम सहित आमजन की आर्थिक हालत मजबूत व आत्मनिर्भर, शिक्षायुक्त, रोजगार युक्त, नशामुक्त, अपराध मुक्त बनाने के लिए ब्रज मेवात जन जागृति अभियान का गठन किया गया है। अभियान के तहत मेवात में सर्वधर्म की सामाजिक गोष्ठियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हम सबको मिल कर क्षेत्र में फैली अपराधिक प्रवृति को रोकना होगा और युवाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करना होगा।

इस अवसर पर महामंत्री अकबर खान ने कहा कि रोजगार के साधन तथा तकनीकी ज्ञान के अभाव में मेवात क्षेत्र का विकास तेजी से नहीं हो रहा। युवाओं को शिक्षा, तकनीकी ज्ञान, आधुनिक खेती की ओर ध्यान देना होगा और महिलाओं को आत्मनिर्भर बना कर समाज की आय में भागीदार बनाना होगा। इस अवसर पर महामंत्री अताउल्ला खान, डॉ.रविन्द्र तरगोत्रा, साजिद खान एडवोकेट आदि ने विचार व्यक्त किए और विश्वास दिलाया कि वे सब मिल कर समाज में फैली इस बुराई को समाप्त करने में सहयोग करेंगे।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
महंगा हुआ सरस का दूध, इतनी हुई बढ़ोतरी | जानें कब से लागू होंगी बढ़ी दरें
सरकारी बैंकों में नहीं घटेगी हिस्सेदारी | लोकसभा में बैंकिंग लॉ अमेंडमेंड बिल पेश
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान
सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बंद हुआ ये चार्ज, बढ़ जाएगी इन-हैंड सैलरी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें