भरतपुर
हरित बृज सोसायटी (Harit Brij Society) एवं प्रदूषण नियंत्रण मंडल के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) की पूर्व संध्या पर जन-जागरूकता के उद्देश्य से एक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली पर्यावरण संरक्षण के प्रति आमजन में चेतना जगाने का प्रयास थी, जिसमें विभिन्न संगठनों, स्कूली बच्चों, समाजसेवियों और सरकारी विभागों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।
रैली का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुतोष गुप्ता, सीओ सिटी पंकज यादव तथा प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी उमेश कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। हरित बृज सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णु कुमार शर्मा के अनुसार, यह रैली शहर के प्रमुख बाजारों से गुजरती हुई नेहरू पार्क में संपन्न हुई।
महासचिव सतेंद्र यादव ने बताया कि रैली के माध्यम से आमजन तक पर्यावरण संरक्षण का संदेश पहुँचाया गया। संयोजिका अंजना सोनी ने जानकारी दी कि प्रतिभागियों ने पेंपलेट्स और प्लेकार्ड्स के जरिए लोगों को प्लास्टिक मुक्त भारत, वृक्षारोपण और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण का संदेश दिया।
इस रैली में प्रदूषण नियंत्रण मंडल स्टाफ, एनसीसी, स्काउट-गाइड, नगर निगम के सदस्य और विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भारी संख्या में भाग लिया। इस मौके पर डॉ. संगीता चतुर्वेदी, शीलम सिंह और संजू शर्मा ने भरतपुर में “ब्रज वन” नाम से एक सघन वनों का क्षेत्र विकसित करने और उसे संरक्षित रखने का संकल्प लिया।
स्थानीय संगठनों ने किया अभिनंदन
रैली के मार्ग में भरतपुर बिट्स, रेडीमेड गारमेंट एसोसिएशन, बरसानिया मोहल्ला टीम, अप्पन नमकीन सहित अन्य संगठनों ने पुष्पवर्षा कर और जलपान कराकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
रैली के समापन पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मृदुल सिंह द्वारा सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई एवं कॉटन बैग वितरित किए गए ताकि प्लास्टिक के बहिष्कार का संकल्प जीवन में उतारा जा सके।
इस रैली में बालचरण, एस.सी. पितलिया, नरेंद्र, केपी, जगदीश शर्मा, श्रीभगवान, ज्ञानेश सोनी, अशोक गुप्ता, जितेंद्र सिंह, दीपक, गौरव शर्मा, मीना शर्मा, ब्रह्मानंद, सीमा गुप्ता, सुनीता कुशवाह, बृजेश सिंह, रश्मि, अजय शर्मा, मनोज तिवारी, मृदुला, सुषमा गोयल, दिलीप गुप्ता, हेमंत सिंह और अनिल सहित सैकड़ों जागरूक नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘मां बनना सज़ा नहीं’ | मातृत्व अवकाश पर वेतनमान रोकना असंवैधानिक: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
जयपुर-दिल्ली डबल डेकर सहित ये ट्रेनें इन आठ दिनों रहेंगी रद्द, जानिए वजह
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें