जयपुर
जेल में बंद एक कैदी द्वारा राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) को जान से मारने की धमकी को लेकर सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री को यह धमकी दौसा (Dausa) जिले में श्यालावास की सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी द्वारा दी गई है। पुलिस उस नंबर को ट्रैस करते हुए इस जेल में पहुंची और पूरी जेल को खंगाल डाला और वहां जो स्थिति देखी उससे एजंसियों के होश उड़ गए। जांच एजेंसियों ने पड़ताल के दौरान इस जेल में कैदियों के पास से एक दर्जन मोबाइल बरामद किए। अब यह जांच की जा रही है कि जेल के अंदर मोबाइल आखिर पहुंचे कैसे। जेलकर्मियों पर एक्शन हो सकता है।
मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाले कैदी की पहचान नीमो निवासी दार्जलिंग के रूप में हुई है। जयपुर IG अनिल टांक ने बताया कि मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी का फोन जयपुर कंट्रोल रूम को मिला था। उसने पुलिसकर्मियों को बोला कि वह मुख्यमंत्री को जान से मार देगा। पुलिस ने इस नंबर को ट्रैस किया तो इसकी लोकेशन दौसा जिले की निकली। इसके बाद आरोपी को डिटेन कर लिया। इस दौरान आरोपी ने धमकी की बात कबूल कर ली। आरोपी दुष्कर्म के मामले में पिछले तीन महीने से श्यालावास सेंट्रल जेल में बंद है।
IG अनिल टांक ने बताया कि आरोपी ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया है कि वह कोई दवा खाता है जिसे खाने के बाद उसे होश नहीं रहा। पुलिस अभी उसके जवाब से संतुष्ट नहीं है। पुलिस कुछ घंटों बाद उससे फिर पूछताछ करेगी। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री को छह महीने पहले भी जयपुर की सैंट्रल जेल में बंद एक कैदी ने भी गोली मारने की धमकी दी थी।
मामले की सूचना मिलने के बाद लालसोट (Lalsot) एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल सहित जिले के कई अधिकारी श्यालावास सेंट्रल जेल पहुंचे, जहां सर्च ऑपरेशन के दौरान 10 मोबाइल फोन जब्त किए गए। सोनवाल के अनुसार आरोपी दुष्कर्म के मामले में पिछले तीन महीने से श्यालावास सेंट्रल जेल में बंद है। इस मामले में जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्च के दौरान कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। फिलहाल, सर्च ऑपरेशन जारी है। ऐसे में पुलिस अब जेल कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच करेगी।
पुलिस के अनुसार धमकी देने वाला आरोपी नीमो दुष्कर्म के एक मामले में जयपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा था, जिसे करीब तीन महीने पहले ही दौसा जिले की श्यालालास में स्थित सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था। आपको बता दें कि श्यालावास जेल में प्रदेश के कई मोस्टवांटेड अपराधी बंद हैं, जिसमें सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में शूटर नितिन फौजी, आनंदपाल का भाई रूपेंद्र पाल सहित कई कुख्यात अपराधी इस जेल में हैं।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकार ने विधानसभा में समायोजित कॉलेज शिक्षकों के लिए किया ये ऐलान
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
Good News: बजट से पहले केंद्र सरकार का तोहफा, EPF रेट को किया नोटिफाई | इतना मिलेगा ब्याज
सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 536 पदों पर होगी भर्ती, आयोग को भेजी अभ्यर्थना
सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान
सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बंद हुआ ये चार्ज, बढ़ जाएगी इन-हैंड सैलरी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें