भरतपुर
करौली जिले में स्थित पांचना बांध के पानी के बंटवारे को लेकर शनिवार को प्रातः 11 बजे भरतपुर के खिरनी घाट स्थित खन्डेलवाल धर्मशाला में एक बड़ी मीटिंग होने जा रही है जिसमें जिले कई गणमान्य लोग हिस्सा लेंगे। इस मीटिंग में मांग पत्र मुख्यमंत्री को देने पर भी विचार विमर्श किया जायेगा।
किसान नेता और पूर्व जिला पार्षद इन्दल सिंह जाट ने बताया कि इस बैठक में भाजपा और कांग्रेस सहित सभी पार्टियों के नेता तथा अनेक गैर राजनैतिक संगठनों से जुड़े अनेक प्रमुख नेता,पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता हिस्सा लेंगे। भरतपुर के पूर्व सांसद पंडित रामकिशन द्वारा इस मीटिंग में शामिल होने के लिये बड़ी संख्या में लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में पांचना बांध के पानी का बंटवारा करने तथा भरतपुर जिले के हिस्से के पानी को समय-समय पर गम्भीर नदी में छोड़ने की मांग रखी जायेगी ताकि सूखी खेती और बगैर पानी के बर्बाद होते केवलादेव नेशनल पार्क के अस्तित्व को बचाया जा सके।
इन्दल सिंह ने बताया कि जब भरतपुर जिले की जनता को पानी की जरूरत होती है तब पांचना बांध से गम्भीर नदी में पानी नहीं छोड़ा जाता और जब बाढ़ और बर्बादी का खतरा होता है तब बगैर भरतपुर की जनता की जरूरत के पानी यकायक नदी में छोड़ दिया जाता है जिसकी बजह से यहां जिले में व्यापक जन धन की हानि जनता को उठानी पड़ती है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
राजस्थान में सरकार ने मकान किराया भत्ता नियमों में किया संशोधन
सरकार के एक इस आदेश से राजस्थान के 5 लाख पेंशनर्स को मिली बड़ी राहत | जानें क्या हैं आदेश
इस स्टेट में अब वकीलों को भी मिलेगी पेंशन, चिकित्सा बीमा के लिए प्रीमियम भी देगी सरकार
Good News: RAS के 733 पदों के लिए होगी भर्ती, नोटिफिकेशन जारी | इस डेट से कर सकते हैं अप्लाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें