भरतपुर
जयपुर में 14 अगस्त को होने वाले ऐतिहासिक ‘शौर्य दिवस’ कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में भरतपुर जिला व्यापार महासंघ द्वारा कार्यक्रम के पोस्टर का भव्य विमोचन किया गया। यह आयोजन अखंड भारत की भावना को समर्पित है और इसका उद्देश्य विश्व रिकॉर्ड बनाना है।
शनिवार को आयोजित इस विमोचन समारोह में भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता, जिला महामंत्री नरेन्द्र गोयल, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सर्राफ, जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा और कार्यक्रम संयोजक मीनेश उबार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि RMAS फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 14 अगस्त 2025 को जयपुर की सड़कों पर 20 किलोमीटर लंबे तिरंगे को हजारों नागरिक मानव श्रृंखला बनाकर अपने हाथों में थामेंगे, जो अब तक का सबसे लंबा तिरंगा प्रदर्शन होगा। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अभी तक 13 किलोमीटर लंबे तिरंगे का रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे यह आयोजन तोड़ देगा और भारत को एक नया कीर्तिमान दिलाएगा।
भरतपुर जिला व्यापार महासंघ इस ऐतिहासिक पल का भागीदार बन रहा है और उसने सभी भरतपुरवासियों से 14 अगस्त को जयपुर पहुंचकर इस गौरवशाली क्षण का हिस्सा बनने की अपील की है। यह आयोजन केवल एक विश्व रिकॉर्ड नहीं, बल्कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और गौरव का प्रतीक बनने जा रहा है।
गौरतलब है कि पोस्टर विमोचन के साथ कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जोश और उत्साह चरम पर पहुंच चुका है। आयोजकों का मानना है कि यह सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि भारत के शौर्य और संकल्प का जीवंत प्रमाण होगा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
राजस्थान ने फिर एक सपूत खोया | पाक हवाई हमले में वायुसेना के सार्जेंट सुरेन्द्र मोगा शहीद
राजस्थान के बॉर्डर पर तनाव, रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, कुछ को किया रीशेड्यूल | देखें लिस्ट
गंगोत्री धाम से पहले मौत का सफर | उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर क्रैश, 6 तीर्थयात्रियों की मौत, 2 घायल
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें