जयपुर
राजस्थान में रविवार की रात आसमानी आफत कहर बनकर आई। जयपुर के आमेर महल पर गिरी बिजली से 11 लोगों की मौत हो गई। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय लोग आमेर घूमने आए थे और इस दौरान यह सभी लोग आमेर महल के सामने वाली 2000 फीट ऊंची पहाड़ी पर बने रियासकालीन वॉच टावर पर सेल्फी ले रहे थे। तभी आसमानी बिजली ने उनको अपनी चपेट में ले लिया। इसमें करीब 35 लोग चपेट में आए। कई घायलों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है। घटना में कई लोग पहाड़ी से नीचे झाड़ियों में गिर गए। उनमें से अभी कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
राजस्थान में इस दिन बिजली गिरने के अलग-अलग हादसों में से सात बच्चों सहित कुल 22 लोगों की मौत हुई। इनमें सर्वाधिक 11 मौतें जयपुर में हुईं। कोटा में 4 और धौलपुर में 3 बच्चों की मौत हो गई। इसके अलावा अलग-अलग जिलों में भी तीन लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अपनी जान गंवा बैठे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे में मरने वालों के परिवार को 5 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है। उन्होंने घायलों को भी आर्थिक सहायता देने की बात कही है।

जयपुर के आमेर महल में आसमानी बिजली का कहर उस समय बरपा जब लोग वहां सुहाने मौसम का आनंद लेने के लिए घूमने निकले और वॉच टॉवर पर सेल्फी ले रहे थे। बारिश के दौरान आमेर महल के सामने स्थित वॉच टावर पर दो बार बिजली गिरी। इससे वहां करीब दो दर्जन लोग इसकी चपेट में आ गए। उनमें से 11 लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची आपदा राहत की टीमों और पुलिस ने घायलों को तत्काल सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया। इनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

इनकी हुई मौत
- जीशान्त (12) निवासी हांडीपुरा आमेर
- शोएब (22) निवासी छोटी चौपड़
- शाकिब (24) निवासी घाटगेट
- नाजिम (21) निवासी शांति कॉलोनी
- आरिफ (22) निवासी चार दरवाजा शहीद कॉलोनी,
- राजा दास (25) निवासी राजापार्क
- अभिनीष (25) निवासी जनता कॉलोनी
- वैभव जाखड़ (20 ) निवासी आनंद नगर सीकर
- अमित शर्मा (27), अमृतसर
- शिवानी शर्मा (25 )
- इनके अलावा एक और इस घटना का शिकार हुआ है। उसका नाम अभी पता नहीं चल सका है।
कोटा और धौलपुर में सात बच्चों की मौत
इससे पहले कोटा और धौलपुर में बिजली गिरने से सात मासूम बच्चों की मौत हो गई। धौलपुर जिले में तीन बच्चों के और कोटा में चार बच्चों की मौत हुई है। ये सभी बच्चे जंगल में मवेशियों को चराने गए थे। धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड के सदर थाना क्षेत्र के गांव क्षेत्र कुदिन्ना में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत हुई।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के अमरसिंह का 15 वर्षीय पुत्र लवकुश और रामवीर का 10 वर्षीय पुत्र विपिन और 8 वर्षीय पुत्र भोलू पशुओं को चराने के लिए गांव से बाहर जंगल में गए थे। जहां एक दीवार के सहारे बैठे हुए थे। अचानक मौसम बदला और बूंदाबांदी के बीच बिजली की तेज गर्जना हुई। देखते ही देखते आकाशीय बिजली ने तीनों मासूम बालकों को अपना शिकार बना लिया। घटना के बाद जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्हें तीनों बालक मृत मिले। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया।
कोटा के कनवास उपखंड क्षेत्र के गरड़ा का टांडा गांव में चार बच्चों की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पेड़ के नीचे छिपे पांच बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। सभी बच्चे बकरियां चराने के लिए जंगल में गए थे। बारिश से बचने के लिए सभी बच्चे बकरियों को लेकर एक पेड़ के नीचे छिप गए। आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के नीचे बैठे अखराज (13), विक्रम (16), उर्जन (16) व बावला की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य पांच बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए।
वहीं झालावाड़ जिले में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे किसान ताराचंद भील (22) की मौत हो गई। बारां जिले के केलवाड़ा थाना क्षेत्र के बहराई ओड़ाखारा गांव में खेत पर जाते समय किसान पिता – पुत्र पर बिजली गिर गई। घटना में पुत्र दीपक (20) की मौत हो गई है, जबकि पिता लाल्या भील को आकाशीय बिजली के हल्के झटके लगे हैं।
कोटा, धौलपुर, झालावाड़, जयपुर और बारां में आज आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रभावितों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें सम्बल प्रदान करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 11, 2021
अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता उपलब्ध करवाएं।
सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
इस बीच आमेर फोर्ट इलाके में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में मारे गए लोगों पर राज्य सरकार ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोच ने मारे गए लोगों के परिजनों को पांच- पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘कोटा, धौलपुर, झालावाड़, जयपुर और बारां में आज आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रभावितों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें सम्बल प्रदान करें। अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता उपलब्ध करवाएं।’
राज्यवर्धन ने जताया दुख
भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने आकाशीय बिजली गिरने की घटना पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘राजस्थान के धौलपुर, कोटा, जयपुर, झालावाड़ और बारां में आकाशीय बिजली से बच्चों समेत कई जनों के हताहत होने की खबर अत्यंत दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति, घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ तथा उनके परिजनों को इस मुश्किल घड़ी में शक्ति प्रदान करें।’
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- राहुल गांधी के साथ मीटिंग में गहलोत-पायलट में सुलह, मिलकर लड़ेंगे चुनाव | तनातनी पर फिलहाल लगा विराम
- बर्खास्त प्रिंसिपल को प्रमोशन देने का मामला: निदेशक गौरव अग्रवाल को APO करने के बाद अब शिक्षा विभाग के तीन अफसर सस्पेंड
- राजस्थान में बड़ा हादसा: मनसा माता के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में गिरी, एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत, 22 घायल
- किरकिरी के बाद सरकार ने बर्खास्त प्रिंसिपल शेर सिंह मीना को पदोन्नति देने वाले IAS गौरव अग्रवाल को किया APO | रीट पेपर लीक केस में जेल में बंद है शेर सिंह
- दिल्ली में सड़क पर खौफनाक वारदात ‘साक्षी’ तड़पती रही और ‘साहिल’ चाकुओं से गोदता रहा… इससे भी मन नहीं भरा तो पत्थर से सिर कुचल दिया | इस वीडियो में देखिए पूरी घटना
- सौंदर्य…
- दौसा में जमीन के विवाद को लेकर एक ही परिवार में खून-खराबा, दो दर्जन घायल
- देर रात गहलोत सरकार ने पुलिस के बेड़े में किया बड़ा फेरबदल, 142 RPS के तबादले, कई जिलों में डिप्टी एसपी बदले | यहां देखें पूरी लिस्ट
- latest weather Update: राजस्थान में चक्रवाती तूफ़ान ने मचाई भारी तबाही, पाकिस्तान से सटे जिलों में बड़ा नुकसान, वीडियो में देखिए डरावना मंजर | अगले तीन दिन इन पांच संभागों में आएगा तूफान
- राजस्थान के गांधी मास्टर आदित्येंद्र का 25वीं पुण्य तिथि पर भावपूर्ण स्मरण | डीग के राजकीय महाविद्यालय में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया प्रतिमा का अनावरण | भरतपुर में भी मनाई पुण्य तिथि