राजस्थान में हिला टैक्स चोरी का साम्राज्य | रियल एस्टेट और पान मसाला साम्राज्य पर आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, उजागर हुए काले सौदों के राज़

जयपुर / कोटा 

राजस्थान (Rajasthan) में आयकर विभाग (Income Tax Department) ने मंगलवार को एक साथ 18 ठिकानों पर धावा बोलकर कारोबारी जगत में हलचल मचा दी। सुबह होते ही जयपुर (Jaipur) और कोटा (Kota) की सड़कों पर अफसरों का काफिला दौड़ा और देखते ही देखते हाई-प्रोफाइल रियल एस्टेट (Real Estate) ग्रुप और पान मसाला साम्राज्य के दफ्तरों पर ताले टूटने लगे। इस पूरे ऑपरेशन में आयकर विभाग के 150 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए—मानो किसी फिल्मी स्टाइल का रेड ऑपरेशन चल रहा हो।

बेटे की बेबसी, अफसर की रिश्वतखोरी | बैंक में 10 लाख अटकाए, सीबीआई ने सीनियर मैनेजर को 2 लाख लेते धर दबोचा

सूत्रों के मुताबिक, ये छापेमारी टैक्स चोरी, काले धन और अघोषित संपत्तियों की मोटी शिकायतों पर की गई। विभाग को शक था कि इन ग्रुप्स ने नकद लेन-देन और फर्जी दस्तावेजों के जरिये अरबों की कमाई दबा रखी है।

छापेमारी के दौरान अफसरों ने न सिर्फ दफ्तरों की तिजोरियां खंगालीं, बल्कि कंप्यूटर हार्ड डिस्क, डिजिटल रिकॉर्ड और दस्तावेजों पर भी कब्जा जमाया। बताया जा रहा है कि बेनामी संपत्तियों और फर्जी दस्तावेजों के सबूत भी हाथ लग सकते हैं।

तीन बड़े निशाने

  • हाई फ्लाई रियल एस्टेट ग्रुप (जयपुर) – आठ ठिकानों पर छापे, आरोप कि प्रॉपर्टी डीलिंग में मोटा कैश चलता है और काला धन पार्क किया जाता है।

  • सिद्धेश्वर गम्स – सिग्नेचर पान मसाला (कोटा) – तीन ठिकानों पर छापा, टैक्स रिकॉर्ड में भारी गड़बड़ी और अघोषित लेन-देन के सबूत तलाशे जा रहे।

  • गोकुल कृपा ग्रुप – बीआरबी डेवलपर्स (जयपुर) – छह ठिकानों पर रेड, आरोप कि रियल एस्टेट के सौदों में काले धन का खेल खेला जा रहा था।

सूत्रों का दावा है कि इन ग्रुप्स के खिलाफ विभाग को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। खासकर रियल एस्टेट कारोबार में काले धन की धड़ल्ले से खपत और पान मसाला उद्योग में संदिग्ध लेन-देन की खबरें बार-बार सामने आई थीं।

आधिकारिक बयान भले अभी न आया हो, लेकिन कारोबारी गलियारों में दहशत फैल गई है। जिन नामी-गिरामी दफ्तरों में रोज चमचमाती गाड़ियां रुकती थीं, वहां अब दस्तावेजों की फाइलें खंगाल रहे अधिकारी नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि देर रात तक चलने वाले इस ऑपरेशन से अरबों की अघोषित संपत्ति, कैश और काले सौदों का पर्दाफाश हो सकता है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

बेटे की बेबसी, अफसर की रिश्वतखोरी | बैंक में 10 लाख अटकाए, सीबीआई ने सीनियर मैनेजर को 2 लाख लेते धर दबोचा

बाप की मौत के बाद मां की पेंशन भी रोक दी | रिश्वतखोर ऑपरेटर ने मां-बेटे को रुलाया, ACB ने रंगे हाथों पकड़ा, 90 हजार मांग रहा था

राजस्थान कैबिनेट से निकला धमाकेदार पैकेज | धर्मांतरण पर सख्त बिल, सीवरेज-भर्ती-बिजली योजनाओं तक बड़े फैसले | जानें क्या – क्या हुए फैसले

जयपुर में रियल एस्टेट का बड़ा फर्जीवाड़ा! | एक ही प्लॉट दो-दो लोगों को बेचकर 50 लाख हड़पे, मोजिका ग्रुप के डायरेक्टर पर FIR दर्ज

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें