नई दिल्ली
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज संसद में वर्ष 2024-25 का आम बजट पेश किया। उन्होंने ऐलान किया कि अगले हफ्ते अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मिडिल क्लास के लिए बड़ा ऐलान किया। अब 12 लाख आय तक कोई टैक्स नहीं लगेगा।
यह बजट आम जनता, उद्योगपतियों, किसानों और युवाओं के लिए कितना फायदेमंद साबित होगा, इस पर सभी की नजरें टिकी थीं। सरकार ने इस बजट को आर्थिक सुधारों, रोजगार सृजन और विकास को गति देने पर केंद्रित बताया है। यह बजट देश की आर्थिक विकास दर को तेज करने, रोजगार बढ़ाने, महंगाई नियंत्रित करने और सामाजिक योजनाओं को मजबूती देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। आम आदमी से लेकर बड़े उद्योगपतियों तक, हर वर्ग को इस बजट से काफी उम्मीदें थीं। वित्त मंत्री ने बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान किया है। राज्यों के साथ सरकार ये योजना चलाएगी। 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी।
हाई कोर्ट में एड-हॉक जजों की नियुक्ति का रास्ता साफ, पेंडिंग केसों के निपटारे को मिलेगी रफ्तार
12 लाख तक की कमाई पर अब जीरो टैक्स… नए रिजीम में भी बड़ा टैक्स कट, देखें टैक्स स्लैब
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मिडिल क्लास के लिए बड़ा ऐलान किया। अब 12 लाख आय तक कोई टैक्स नहीं लगेगा। यह बदलाव न्यू टैक्स व्यवस्था के तहत की गई है। इससे पहले 7 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना था। स्टैंडर्ड डिडक्शन को 75000 रुपये ही रखा गया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस बड़े ऐलान के बाद अब मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिली है। सालाना 12 लाख तक की अगर कोई व्यक्ति कमाई करता है तो उसे 1 भी रुपये का टैक्स देने की आवश्यकता नहीं होगी। लेकिन अगर 12 लाख रुपये से एक भी रुपये ज्यादा होता है तो टैक्स भरना होगा।
बदलाव के बाद Tax slabs
- 0-4 लाख तक कोई टैक्स नहीं
- 4-8 लाख तक 5 प्रतिशत टैक्स
- 8-12 लाख तक 10 प्रतिशत टैक्स
- 12-16 लाख तक 15 प्रतिशत टैक्स
- 16-20 लाख तक 20 प्रतिशत टैक्स
- 20-24 लाख तक 25 प्रतिशत टैक्स
- 24 लाख के ऊपर 30 प्रतिशत टैक्स
बजट 2025 की बड़ी घोषणाएं
📌 आयकर: अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा, बुज़ुर्गों के लिए ITR और टीडीएस की सीमा बढ़ाई गई, टीडीएस की सीमा बढ़ाकर 50 हजार से 1 लाख कर दी गई है, टैक्स डिडक्शन में बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है, चार साल तक रिटर्न भर सकेंगे, सीनियर सिटीजन को टैक्स पर छूट दोगुनी की गई
📌 स्वास्थ्य: सभी जिला अस्पतालों में कैंसर सेंटर खोले जाएंगे, कैंसर जैसी 36 गंभीर बीमारी से जुड़ी दवाइयां पूरी तरह से ड्यूटी फ्री, सभी सरकारी अस्पतालों में डे केयर सेंटर खोले जाएंगे
📌 रोजगार और स्टार्टअप: स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड
📌 महंगाई पर नियंत्रण: रोजमर्रा की चीजें सस्ती होंगी या जेब पर पड़ेगा असर?
📌 कृषि क्षेत्र: किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान,1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी, 100 जिलों में धन धान्य योजना की शुरुआत, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख
📌 MSME के लिए लोन 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़
📌 शिक्षा: जिज्ञासा, नवाचार और युवा मस्तिष्कों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए आगामी पांच सालों में सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जाएगी, डिजिटल शिक्षण संसाधनों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी
📌 सस्ता: LED-LCD टीवी के दाम घटेंगे, इन पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी घटाई गई, लिथियम आयन बैट्री सस्ती होगी, EV और मोबाइल की बैट्री सस्ती होगी
बुनकरों के बुने कपड़े सस्ते होंगे, चमड़े से बने सामान सस्ते होंगे, समुद्री उत्पाद पर कस्टम ड्यूटी 30 से घटाकर 5 प्रतिशत की गई
📌 भारत को खिलौना हब बनाएंगे, खिलौनों के लिए राष्ट्रीय योजना का निर्माण
📌 बिहार में मखाना बोर्ड का गठन होगा
📌 दालों में ‘आत्मनिर्भरता‘ हासिल करने के लिए छह साल के मिशन की घोषणा, योजना में अरहर, उड़द, मसूर पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, धन धान्य योजना के तहत नेफेड और एनसीसीएफ किसानों से दालें खरीदेंगे, अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए फोकस
📌 इंडिया पोस्ट को एक बड़े सार्वजनिक लॉजिस्टिक्स संगठन में तब्दील किया जाएगा
📌 5 आईआईटी में एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाएगा. साथ ही IIT पटना का विस्तार किया जाएगा।
📌 120 नई जगहों के लिए उड़ान स्कीम का ऐलान। उड़ान स्कीम से 4 करोड़ नए यात्री जोड़ने का लक्ष्य। बिहार में नए फील्ड एयरपोर्ट खुलेंगे। पहाड़ी इलाकों में छोटे एयरपोर्ट, हेलिपैड बनाए जाएंगे।
📌 बजट में छात्रों के लिए भी बड़े ऐलान किए। उन्होंने बताया कि IIT में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी। 3 AI सेंटर खोले जाएंगे. इसके अलावा मेडिकल में 5 साल में 7500 सीटें बढ़ाई जाएंगी। AI शिक्षा के लिए 500 करोड़ का बजट। आईआईटी और आईआईएससी में तकनीकी रिसर्च के लिए पीएम रिसर्च फेलोशिप स्कीम के तहत अगले 5 साल में 10,000 फेलोशिप प्रदान किए जाएंगे। युवाओं को कौशल से लैस करने के लिए 5 नेशनल सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर स्किलिंग की स्थापना की जाएगी।
📌 50 पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा
📌 बीमा क्षेत्र के लिए FDI की सीमा बढ़ाई गई
📌 ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए काम कर रहे Gig Workers को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत करके पहचान पत्र दिया जाएगा और पीएम जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ सुविधाएं दी जाएंगी, लगभग 1 करोड़ Gig Workers को इसका लाभ मिलेगा
📌 5 लाख महिलाओं, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के पहली बार के उद्यमियों के लिए नई योजना, अगले 5 साल के दौरान 2 करोड़ रुपये तक का टर्म लोन देने की योजना
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि सरकार का सबके विकास पर जोर है। मध्यम वर्ग की खपत बढ़ाने पर जोर है। जियोपॉलिटिकल तनाव से ग्लोबल ग्रोथ में कमी आई है। उन्होंने कहा कि हमारा फोकस ‘GYAN’ पर है। GYAN मतलब- गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति। वित्त मंत्री ने कहा कि 10 साल में हमने बहुमुखी विकास किया है।
सरकार के इस बजट को लेकर विशेषज्ञों की अलग-अलग राय सामने आ रही है। एक ओर इसे विकासोन्मुखी बताया जा रहा है, तो दूसरी ओर कुछ वर्गों को उम्मीद के मुताबिक राहत नहीं मिलने की शिकायत है। अब देखना यह होगा कि यह बजट आम आदमी की जेब पर कैसा असर डालता है और आने वाले समय में अर्थव्यवस्था को किस दिशा में ले जाता है। खबर लगातार अपडेट हो रही है, पेज को रिफ्रेश करते रहें
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
हाई कोर्ट में एड-हॉक जजों की नियुक्ति का रास्ता साफ, पेंडिंग केसों के निपटारे को मिलेगी रफ्तार
राजस्थान में 139 कर्मचारी बर्खास्त, फर्जी दस्तावेजों से पाई थी नौकरी | 30 अन्य कर्मचारी भी निलंबित
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
