बैंकिंग घोटाले का मास्टरमाइंड दबोचा | यूपी पुलिस ने गया से PNB मैनेजर को पकड़ा, 1.75 करोड़ की फर्जी निकासी

शामली 

बैंकिंग सिस्टम की साख हिला देने वाले करोड़ों के गबन मामले में आखिरकार PNB के शाखा प्रबंधक मिथिलेश चौधरी गिरफ्त में आ गए। यूपी पुलिस ने बिहार के गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस की मदद से छापा मारकर चौधरी को धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद उसे उत्तर प्रदेश (UP) ले जाया गया।

यह वही चौधरी हैं, जिन पर साल 2020 में यूपी के शामली (Shamli) जिले की पंजाब नेशनल बैंक शाखा से 1.75 करोड़ रुपये की अवैध निकासी करने का आरोप है। उस वक्त चौधरी वहीं शाखा प्रबंधक पद पर तैनात थे।

सपनों की भर्ती ध्वस्त | हाईकोर्ट ने रद्द की 859 पदों की SI भर्ती | अदालत ने बताई ये ख़ास वजह

करोड़ों की निकासी

शामली थाना क्षेत्र की इस गबनकांड ने 2020 में गन्ना समिति और बैंक ग्राहकों के बीच भारी हंगामा खड़ा कर दिया था। समिति की ओर से दर्ज एफआईआर में चौधरी को मुख्य आरोपी बनाया गया था। जांच में चौधरी की मिलीभगत के पक्के सबूत सामने आए— बैंकिंग नियमों को ताक पर रखकर भारी-भरकम रकम खातों से उड़ाई गई।

पुख्ता सबूत और गिरफ्तारी

जांच लंबी चली, लेकिन आखिरकार यूपी पुलिस को चौधरी की संलिप्तता के ठोस साक्ष्य मिल गए। इसके बाद शामली पुलिस ने गुरुआ थाना पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की और चौधरी को उनकी वर्तमान पोस्टिंग गुरुआ PNB शाखा से गिरफ्तार कर लिया।

गुरुआ थाना प्रभारी मोहम्मद सरफराज इमाम ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि कार्रवाई पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया के तहत हुई है।

और भी खुलासे बाकी

पुलिस को शक है कि इस गबन में चौधरी के अलावा और भी लोग शामिल हो सकते हैं। फिलहाल उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है और आने वाले दिनों में और बड़े नामों के बेनकाब होने की उम्मीद जताई जा रही है। इतनी बड़ी रकम की फर्जी निकासी और उसमें बैंक मैनेजर की सीधी संलिप्तता ने एक बार फिर बैंकिंग सिस्टम की पारदर्शिता और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

सपनों की भर्ती ध्वस्त | हाईकोर्ट ने रद्द की 859 पदों की SI भर्ती | अदालत ने बताई ये ख़ास वजह

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम का कड़ा कदम | हाईकोर्ट के 14 जज बदले, देखें लिस्ट | कई राज्यों में हलचल

कार बाजार पर संकट के बादल | GST कट की आस में ग्राहकों ने रोकी खरीद, डीलर्स को भारी नुकसान का डर

Loan News: पहली बार लोन लेने वालों के लिए खुला बड़ा राज़ | अब सिर्फ CIBIL स्कोर से नहीं रुकेगा आपका सपना

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें