विराट-अनुष्का के घर वेलकम बेबी गर्ल

मुम्बई


 

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा  के घर में जब से एक नन्ही सी मेहमान आई है तब से उन्हें जहां बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं उनके फैन नन्ही परी के लिए नाम भी सुझा रहे हैं। फिलहाल इस नन्हीं परी को लेकर विराट-अनुष्का बड़े ख़ुश नज़र आ रहे हैं। यह इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपनी नन्ही परी के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। साथ में एक बयान जारी कर लोगों से अपील की है कि वे उनकी प्राइवेसी का खयाल रखें। हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं। अनुष्का और बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिलाय हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS