क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाला: SOG ने जब्त की 4 लग्जरी कार और आधा दर्जन अन्य वाहन, फर्जी कंपनियों के नाम से खरीदे थे ये वाहन

जयपुर


इस सोसायटी के करोड़ों के घोटाले में पेश हो चुकी है 19 हजार पेज की चार्जशीट


SOG ने नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के नाम से खरीदी गई चार लग्जरी कार और आधा दर्जन अन्य वाहन जब्त किए हैं। इसमें एक ट्रक भी है। इनको इस घोटाले के मुख्य आरोपी के पास से बरामद किया गया है। इन वाहनों का निजी उपयोग होता था।
उल्लेखनीय है कि नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में 400 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले की जांच चल रही है। एसओजी के मुताबिक, जब्त वाहनों में ट्रक मुख्य आरोपी गिरधर सिंह ​​​​​सोढ़ा के नाम से है। जबकि स्विफ्ट गाड़ी नवजीवन क्रेडिट कंपनी, एक होंडा क्रेटा, टोयोटा की फॉरचुनर, बीएमडब्ल्यू और एक अन्य स्विफ्ट गाड़ी अलग-अलग बनाई फर्जी कंपनियों के नाम से खरीदी है। को-ऑपरेटिव सोसायटी का संचालक गिरधर सिंह ने खुद ही परिवार के सदस्यों और मित्रों के नाम से फर्जी कंपनियां बना रखी थी और उन कंपनियों के नाम से ही ये वाहन खरीदे थे।

400 करोड़ के गबन का हुआ था खुलासा
एसओजी ने नवजीवन क्रेडिट सोसायटी के प्रबंधक गिरधर सिंह, सहयोगी रावतसिंह को गिरफ्तार किया था। प्रारंभिक जांच में 400 करोड़ के गबन का खुलासा हुआ। सोसायटी की बाड़मेर समेत देशभर में 228 शाखाएं थीं। इसमें 206 शाखाएं राजस्थान में थीं। इनमें 1 लाख 93 हजार निवेशकों ने निवेश कर रखा था। एसओजी ने इस मामले की जांच की थी, तब 19 हजार पेज की चार्जशीट फाइल की थी। फिलहाल इस मामले में दर्ज अलग-अलग अन्य मुकदमों की भी एसओजी अभी और जांच कर रही है।





[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS