जलगांव
महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव जिले में बुधवार शाम एक भयावह ट्रेन हादसे ने कई परिवारों को गमगीन कर दिया। लखनऊ (Lucknow) से मुंबई (Mumbai) जा रही पुष्पक एक्सप्रेस (Pushpak Express) में आग लगने की अफवाह के बाद मची भगदड़ में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 40 घायल हो गए। घायलों में कई की हालत नाजुक बनी हुई है। इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। यह हादसा जलगांव (Jalgaon) के पचोरा (Pachora) इलाके में परधाडे (Pardhade) और माहेजी (Maheji) स्टेशनों के बीच हुआ।
शाम करीब 5 बजे पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलते ही यात्री घबरा गए। घबराहट में ट्रेन की चेन खींची गई और ट्रेन को बीच रास्ते में रोक दिया गया। जान बचाने के प्रयास में कई यात्री ट्रेन से कूद गए। दुर्भाग्यवश, उसी समय पास के ट्रैक पर तेज रफ्तार कर्नाटक एक्सप्रेस (Karnataka Express) गुजर रही थी, जिसने कूदे हुए यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया।

मौत का दर्दनाक मंजर
हादसे में अब तक 11 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई घायल हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। जलगांव के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हो सकते हैं। प्रशासन का कहना है कि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और मृतकों की पहचान की जा रही है।

सीएम योगी और प्रशासन का बयान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने इसे ‘हृदय विदारक और असहनीय घटना’ बताया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। वहीं, नासिक के डिवीजनल कमिश्नर प्रवीण गेदम ने बताया कि प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है। घटनास्थल पर 8 एंबुलेंस और रेलवे की बचाव वैन भेजी गई हैं।
अफवाह या तकनीकी गड़बड़ी? जांच जारी
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पुष्पक एक्सप्रेस के किसी कोच में ‘हॉट एक्सल’ या ‘ब्रेक बाइंडिंग’ के कारण चिंगारी उठी हो सकती है, जिसने यात्रियों में घबराहट पैदा कर दी। हालांकि, प्रारंभिक जांच में ट्रेन में आग लगने की पुष्टि नहीं हुई है। रेलवे प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने कहा कि यह जांच का विषय है कि अफवाह कैसे फैली और इसे रोकने में कहां चूक हुई।
मौके पर मची चीख-पुकार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद घटनास्थल पर दिल दहलाने वाला दृश्य था। यात्रियों के चिल्लाने और मदद की गुहार ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। बचाव टीम ने घायलों को तुरंत बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। रेलवे प्रशासन ने मृतकों के परिवारों और घायलों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग रेलवे प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जता रहे हैं। इस दर्दनाक हादसे ने हमें यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अफवाहें कितनी खतरनाक हो सकती हैं। इसे रोकने और जागरूकता बढ़ाने की जिम्मेदारी न केवल प्रशासन की है, बल्कि हर नागरिक की है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
स्कूल में अध्यापक और अध्यापिका ने कर दिया ऐसा कांड; सरकार ने दोनों को किया बर्खास्त
UGC का ऐतिहासिक कदम: महिला प्रोफेसरों को दी बड़ी राहत, जानें नए नियम
सड़क पर सन्नाटा, दर्दनाक चीखें: नागौर में भीषण हादसा, दो की मौत, चार की हालत नाजुक
पीएफ खाताधारकों के लिए बड़ी खबर: नौकरी बदलते ही अब खत्म हो जाएगा ये झंझट | जानें नया नियम
कर्मचारियों को मिलेगी 42 दिन की स्पेशल लीव | जानें किसे और कैसे मिलेगी ये खास सुविधा?
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें