छतरपुर
मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है जहां रविवार सुबह करंट लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना बिजावर के महुआ झाला की है। SDOP बिजावर ने घटना की पुष्टि की है। परिवार के 6 लोगों की एक साथ हुई मौत के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
हादसा उस समय हुआ जब परिवार का एक सदस्य महुआझाला कॉलोनी में टैंक खोलने के लिए उतरा। वहां अंधेरा होने की वजह से लाइट की व्यवस्था की गई थी, जिससे उसे करंट लग गया। उसके चीखने की आवाज सुनकर बचाने के लिए घर का दूसरा सदस्य भी टैंक में उतरा। इसी तरह से एक-एक करके 5 लाेग बचाने टैंक में उतरे और सबकी मौत हो गई। टैंक में पानी निकालने के लिए लाइट की व्यवस्था की गई थी।
घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद 100 डायल की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने लक्ष्मण अहिरवार पुत्र रमुआ (55), शंकर अहिरवार पुत्र हल्ली अहिरवार(35) , मिलन अहिरवार पुत्र हल्लू (25), नरेंद्र पिता जगन अहिरवार (20), रामप्रसाद पुत्र हल्ली अहिरवार( 30) ,विजय पुत्र जगन अहिरवार (20) को मृत बता दिया।
CM शिवराज सिंह ने जताया दुख
मुख़्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है
छतरपुर के थाना बिजावर, महुआ झाला गांव में शौचालय निर्माण के लिए मिट्टी खोदने के दौरान अहिरवार समुदाय के 6 लोगों की करंट लगने से निधन का दुखद समाचार मिला।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 11, 2021
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- Dausa: दौसा में बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम, 150 फीट पर अटका
- जयपुर में रेवेन्यू बोर्ड की स्थायी बेंच गठित करने के संबंध में फैसला ले सरकार | राजस्थान हाईकोर्ट का निर्देश
- डिस्कॉम JEN ने ट्रांसफॉर्मर बदलने के एवज में मांगे 50 हजार, ACB ने दलाल सहित रंगे हाथ दबोचा
- Rising Rajasthan Summit: पीएम मोदी ने बताया निवेश के लिए राजस्थान क्यों है अहम | अदाणी, अनिल अग्रवाल, बिड़ला, आनंद महिंद्रा, टाटा पॉवर राजस्थान में करेंगे बड़ा निवेश, मोदी के सामने किया ऐलान | निवेश धरातल पर उतरे तो बदल जाएगी प्रदेश की तकदीर
- कॉलेज की प्रिंसिपल सस्पेंड, भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई
- राइजिंग राजस्थान समिट में वीआईपी मूवमेंट, जयपुर में रहा जगह-जगह जाम के हालात, हजारों लोग रहे परेशान | 11दिसंबर तक चलेगी समिट, तब तक ऐसे रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
- आर.डी. गर्ल्स कॉलेज में द्वितीय आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शुरू
- IAS Transfer 2024: MP में 15 IAS के तबादले, यहां देखें पूरी देखें लिस्ट
- देश का पहला हाइपरलूप ट्रैक तैयार; मिनटों में पूरी होगी घंटों की दूरी | दौड़ेगी राकेट जैसी रफ्तार वाली ट्रेन | जानें खासियत
- PNB के मैनेजर को झांसा में लिया और 6 लाख 65 हजार रुपए खाते में करवा लिए RTGS