मध्यप्रदेश में दुखद हादसा: करंट से एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत

छतरपुर 

मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है जहां रविवार सुबह करंट लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।  घटना बिजावर के महुआ झाला की है। SDOP बिजावर ने घटना की पुष्टि की है। परिवार के 6 लोगों की एक साथ हुई मौत के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।

हादसा उस समय हुआ जब परिवार का एक सदस्य महुआझाला कॉलोनी में टैंक खोलने के लिए उतरा। वहां अंधेरा होने की वजह से लाइट की व्यवस्था की गई थी, जिससे उसे करंट लग गया। उसके चीखने की आवाज सुनकर बचाने के लिए घर का दूसरा सदस्य भी टैंक में उतरा। इसी तरह से एक-एक करके 5 लाेग बचाने टैंक में उतरे और सबकी मौत हो गई। टैंक में पानी निकालने के लिए लाइट की व्यवस्था की गई थी।

घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद 100 डायल की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने लक्ष्मण अहिरवार पुत्र रमुआ (55), शंकर अहिरवार पुत्र हल्ली अहिरवार(35) , मिलन अहिरवार पुत्र हल्लू (25), नरेंद्र पिता जगन अहिरवार (20), रामप्रसाद पुत्र हल्ली अहिरवार( 30) ,विजय पुत्र जगन अहिरवार (20) को मृत बता दिया।




 

CM शिवराज सिंह ने जताया दुख
मुख़्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?