राजस्थान में 28-29 जुलाई को हो सकती है भारी बारिश, इन 30 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

जयपुर 

अगले दो दिन यानी 28 और 29 जुलाई को राजस्थान के लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में इन दो दिनों में प्रदेश में कई जगहों पर भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा से होकर गुजर रही है। इससे 28-29 जुलाई को राजस्थान के 30 जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश  हो सकती है।

‘लाल डायरी में कांग्रेस के काले कारनामे, यही डिब्बा गोल करेगी…’ |  राजस्थान में पीएम मोदी का बड़ा हमला और ‘इंडिया’ के जवाब में दिया ये नया नारा

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ जिलों में वज्रपात की भी आशंका है। जारी अलर्ट के अनुसार 28 जुलाई को उदयपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर संभाग के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। कई जिलों भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। इसी तरह जयपुर, भरतपुर, जोधपुर संभाग में कुछ स्थान पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। 29 जुलाई को भी उत्तर पश्चिम और उत्तर पूर्व भागों में हल्की से माध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने बताया कि बीकानेर, नागौर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर जिले में कहीं-कहीं भारी से अधिक भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। उदयपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

बसपा ने की इन विधानसभा सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा | सभी दो सौ सीटों पर लड़ेगी चुनाव, इन 60 सीटों पर रहेगा ज्यादा फोकस

मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें। पेड़ों के नीचे नहीं जाएं। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। जल भराव स्थान से दूर रहें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

इस बीच जानकारी मिली है कि राजस्थान में अब तक कुल 333 MM औसत बरसात हो चुकी है। जबकि एक जून से 26 जुलाई तक 188 MM बरसात हुई है। जालोर, पाली, सिरोही और राजसमंद जिलों में अब तक 500 MM से ज्यादा बरसात हो चुकी है।

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

बसपा ने की इन विधानसभा सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा | सभी दो सौ सीटों पर लड़ेगी चुनाव, इन 60 सीटों पर रहेगा ज्यादा फोकस

‘लाल डायरी में कांग्रेस के काले कारनामे, यही डिब्बा गोल करेगी…’ |  राजस्थान में पीएम मोदी का बड़ा हमला और ‘इंडिया’ के जवाब में दिया ये नया नारा

SSC JE Recruitment 2023: जेई के 1324 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, इस डेट तक करें अप्लाई

Q1 results: पंजाब नेशनल बैंक ने की जमकर कमाई, इतना उछल गया मुनाफा, शेयर में भी उछाल

मुलाकात…