जींद में दर्दनाक हादसा: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए श्रमिक, 3 की मौत

जींद 

हरियाणा के जींद जिले के गांव मलार से एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। गांव मलार में 11 हजार वोल्टेज की लाइन के तारों की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो झुलस गए। तीनों मजदूर तूड़ी से भरे हुए ट्राली पर बैठे हुए थे। सफीदों सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

तीनों मजदूर ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों की चपेट में आ गए थे। पुलिस ने मृतकों के शव सफीदों सामान्य अस्पताल में रखवाए हैं। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पानीपत से कुछ लोग तूड़ी खरीदने के लिए गांव मलार आए थे, उनके साथ मजदूर भी थे। बुधवार सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली में तूड़ी भरकर पानीपत वापस जा रहे थे। तीन मजदूर तूड़ी से भरी ट्रॉली के ऊपर बैठे हुए थे। जब टैक्टर ट्रॉली गांव से निकल रही थी तो तीनों मजदूर बिजली लाइन की चपेट में आ गए।

पास के खेतों से निकली 11 हजार की वोल्टेज की बिजली लाइन के नीचे से ट्राली को निकाला जा रहा था। ट्राली में ज्यादा तूड़ी भरी होने के कारण तार छू रहे थे। ट्राली के ऊपर बैठे तीन मजदूरों ने डंडे के जरिए तार को उठाने का प्रयास किया। इसी दौरान तार टूटकर ट्राली के ऊपर गिर गया।

मृतक पानीपत के निवासी
तीनों मजदूरों को जोरदार करंट लगा और वे बेसुध होकर वहीं गिर गए। तीनों मजदूरों को सफीदों के सामान्य अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान गांव गढ़ी बेसर पानीपत निवासी अमित (18), अमजद (18), गांव राणा माजरा पानीपत निवासी मोमिन (25) के रूप में हुई।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?