चरखी दादरी
हरियाणा (Haryana) के चरखी दादरी (Charkhi Dadri) में बीती रात CBI की टीम ने एक रिटायर्ड कर्नल को 22 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। ये पैसे उसने राजस्थान (Rajasthan) के राजगढ़ (Rajgarh) स्थित एक निजी अस्पताल को ECHS (Ex-Servicemen Contributory Health Scheme) पैनल में बनाए रखने के बदले मांगे थे।
चंदवास गांव का रहने वाला यह कर्नल, कभी सेना में रहते हुए ECHS पैनल से जुड़ा था, लेकिन रिटायरमेंट के बाद भी उसने अपना ‘खेल’ जारी रखा। CBI की 20 सदस्यीय टीम, चंडीगढ़ से इंस्पेक्टर नरेंद्र के नेतृत्व में आई और देर रात बाढड़ा थाना पुलिस के सहयोग से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
पाउडर लगे नोट और पूरी प्लानिंग
CBI ने पहले अस्पताल संचालक को रंगीन पाउडर लगे नकद रुपये दिए। संचालक जब पैसे लेकर कर्नल के पास पहुंचा, तभी घात लगाकर बैठी टीम ने पूरे इलाके को घेर लिया और कर्नल को नोटों समेत धर दबोचा। इसके बाद उसे बाढड़ा थाने लाया गया, जहां पूछताछ जारी है।
सूत्रों के अनुसार, जब अस्पताल ने पैसे देने से इनकार किया, तो कर्नल ने धमकी दी कि वह अस्पताल को पैनल से बाहर करवा देगा। घबराए संचालक ने तुरंत इसकी शिकायत CBI से कर दी।
अब हर एंगल से होगी जांच
फिलहाल CBI इस बात की भी जांच कर रही है कि कर्नल ने इससे पहले कितने अस्पतालों से वसूली की है और ECHS पैनल में बने रहने की ‘कीमत’ किस-किस से वसूलता रहा। मामले में दोपहर तक कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
अब तक सिर्फ ख़्वाब था, अब बन गई हक़ीकत | रेलवे कर्मचारियों को मिला ये बड़ा तोहफा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
