सोनीपत
साइबर ठग गिरोह ने PNB के एक ब्रांच मैनेजर का मोबाइल हैक कर उसके खाते से 9.80 लाख निकाल लिए। मामले में पुलिस ने गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों को उत्तर प्रदेश (UP) के आजमगढ़ (Azamgarh) और चंडीगढ़ (Chandigarh) के मनीमाजरा से गिरफ्तार किया है। इनसे पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। यह गिरोह देशभर में अब तक 2,243 लोगों से 8.31 करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है। पुलिस ने गिरोह के लोगों से 24 हजार कैश, 8 मोबाइल फोन, 30 डेबिट कार्ड, 20 चेकबुक और 20 पासबुक जब्त की हैं।
मामला तब खुला जब इन साइबर ठगों ने हरियाणा (Haryana) के सोनीपत (Sonepat) में सोहाटी (Sohati) शाखा स्थित PNB के एक ब्रांच मैनेजर वेस्ट रामनगर निवासी बलराज को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 1 नवंबर को साइबर पुलिस को सूचना दी कि 22 अक्टूबर को अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप डाउनलोड किया था, जिसके बाद किसी ने उसके फोन को हैक कर लिया। 25 अक्टूबर से उसे मैसेज मिलने लगे कि खाते से पैसे कट रहे हैं। मैसेज मिलने पर तुरंत अपना अकाउंट ब्लॉक कर दिया और पाया कि 9,80,500 रुपये निकाले जा चुके हैं। पता चला कि फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर उनके खाते का इस्तेमाल कर फर्जी वेबसाइट पर खोले गए बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए थे।
APO चल रहे राजस्थान लेखा सेवा के अधिकारियों को मिली पोस्टिंग | जानें किसको कहां लगाया
PNB ब्रांच मैनेजर की इस शिकायत पर साइबर पुलिस ने एएसआई नरेंद्र, संजय, प्रदीप, विकास और दिनेश समेत क्षेत्राधिकारी बसंत कुमार और उनकी टीम के नेतृत्व में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें आजमगढ़ जिले के फूलपुर गांव का शैलेश, अंबेडकरनगर के असनारा गांव का भीम, शहाबुद्दीनपुर गांव का चंचल, अहिरौली रानी मऊ गांव का विशाल और नूरुद्दीनपुर गांव का गोविंद शामिल हैं। उनके पास से पुलिस ने 24 हजार रुपये, 8 मोबाइल फोन, 30 डेबिट कार्ड, 20 चेकबुक और 20 पासबुक जब्त की हैं। पुलिस के अनुसार देशभर में इस तरह की धोखाधड़ी की 2,243 शिकायतें मिली हैं, जिनमें 94 मामले दर्ज किए गए हैं और 8.31 करोड़ रुपये की ठगी की गई है। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपियों ने फर्जी पते पर बैंक खाते खुलवाए थे। इसके बाद वे इन खातों को दूसरों को मुहैया कराते थे, जो धोखाधड़ी से प्राप्त रकम को आपस में बांट लेते थे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
APO चल रहे राजस्थान लेखा सेवा के अधिकारियों को मिली पोस्टिंग | जानें किसको कहां लगाया
मथुरा में भीषण एक्सीडेंट, भरतपुर के चार दोस्तों की मौत | एक बाइक पर ही जा रहे थे कॉलेज
दिल्ली-NCR बना ‘गैस चैंबर’, बढ़ते प्रदूषण के बाद GRAP-4 लागू | जानें किन-किन चीजों पर लगा प्रतिबंध
BSNL ने लॉन्च की भारत की पहली Satellite-to-Device सर्विस, जानिए कैसे करेगी काम
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
