गुरुग्राम
हरियाणा (Haryana) के पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) का 89 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने गुरुग्राम में अपने निवास पर अंतिम सांस ली। वह इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के चीफ थे।चौटाला चार बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे।
ओम प्रकाश चौटाला का जन्म एक जनवरी 1935 को सिरसा के गांव चौटाला में हुआ था। चौटाला पहली बार दो दिसंबर 1989 को सीएम बने और 171 दिनों तक इस पद पर रहे। इसके बाद 12 जुलाई 1990 को सीएम बने और पांच दिन सीएम रहे। इसके बाद फिर 22 मार्च 1991 को सीएम बने और 15 दिनों तक रहे। ओम प्रकाश चौटाला फिर 24 जुलाई 1999 को सीएम की कुर्सी पर बैठे और 2 मार्च 2000 तक रहे। फिर उन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया। यानि 2005 तक वो सीएम रहे।
ओम प्रकाश चौटाला के पिता चौधरी देवी लाल भी दो बार हरियाणा के सीएम रहे। वो पहली बार 21 जून 1977 को सीएम बने और करीब दो साल तक इस पद पर रहे। फिर वो 20 जून 1987 को सीएम बने और दो साल 165 दिन इस पद पर रहे। देवी लाल भारत के उप प्रधानमंत्री भी रहे। इस समय चौटाला परिवार की तीसरी पीढ़ी हरियाणा की राजनीति में है। इस समय चौटाला परिवार की तीसरी पीढ़ी हरियाणा की राजनीति में है। देवीलाल की 5 संतानों में चार बेटों में ओमप्रकाश चौटाला भी एक थे। उनके बाकी बेटों का नाम प्रताप चौटाला, रणजीत सिंह और जगदीश चौटाला है। जब देवीलाल डिप्टी पीएम बने तो बड़े बेटे ओमप्रकाश चौटाला ने राजनीतिक विरासत संभाली और हरियाणा के मुख्यमंत्री बने। 1999 में ओमप्रकाश चौटाला ने बीजेपी की मदद से हरियाणा में सरकार बनाई।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
Good News: भरपूर बारिश से बढ़ गया राजस्थान का भूजल स्तर | जानें आपके जिले में कितना बढ़ा
इस स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों पर होगी भर्ती | जानें; किस विषय के कितने हैं पद
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें