लाल किले के पास धमाकों से दहली दिल्ली, 8 की मौत, सड़क पर बिखरे जिस्म के टुकड़े, 7–8 गाड़ियां राख, पुलिस और NSG ने संभाली स्थिति

नई दिल्ली 

सोमवार की शाम दिल्ली (Delhi) का दिल लाल किला एक ऐसा मंजर देख गया, जिसे सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाएँ। शाम 6 बजकर 55 मिनट। भीड़भाड़ वाली सड़क। अचानक एक इको वैन से ऐसा धमाका हुआ कि पूरा इलाका चीखों और आग की लपटों में उलझ गया। इस बीच दो संदिग्धों  को हिरासत में लिया गया है। cctv फुटेज से कुछ अहम सुराग मिले हैं। दिल्ली पुलिस के अनुसार यह धमाका चलती कार में हुआ और ये सामान्य धमाका नहीं था। आतंकी हमले का शक जताया जा रहा है।  
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है।  

चश्मदीदों के मुताबिक— “एक सेकंड में गाड़ी आग का गोला बनी… और अगले ही पल आग ने 7–8 खड़ी गाड़ियों को निगल लिया।” धमाके का असर इतना भयानक था कि आसपास की दुकानों के शीशे टूट गए, दीवारें कांप उठीं और सड़क पर धुएं का भयंकर गुबार छा गया। धमाके में 8 लोगों की मौत, जबकि 2–3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को फौरन LNJP अस्पताल ले जाया गया।

जिस कार में ब्लास्ट हुआ है वह हरियाणा नंबर की है और वह किसी नदीम खान के नाम से पंजीकृत है। अब पुलिस नदीम खान का पता लगा रही है। नदीम खान को ट्रैस कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। धमाके वाले दिन यानी आज ही सुबह जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद में पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े नेटवर्क से 2,900 किलो विस्फोटक बरामद किया था अब सवाल उठ रहा है कि क्या दोनों घटनाओं का कनेक्शन आपस में जुड़ा है एनआईए जांच में जुटी है, जबकि गृह मंत्रालय ने देशभर में हाई अलर्ट जारी किया है

एक स्थानीय निवासी कम शब्दों में दहशत बयान करता है—

“सड़क पर इंसान नहीं, उनके हिस्से पड़े थे… हम भागते हुए रोने लगे। ऐसा दृश्य जिंदगी में नहीं देखा।”

कुछ ही मिनटों में दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया।
पूरे इलाके को दिल्ली पुलिस ने सील कर दिया है।
इसके बाद NSG की विशेष टीम भी जांच के लिए मौके पर बुला ली गई है।

फिलहाल धमाका CNG ब्लास्ट था या किसी विस्फोटक से खेला गया खेल, यह जांच का विषय है।
लेकिन दिल्ली के दिल में शाम का यह वक्त दहशत की रात में बदल गया।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

अब चांदी पर भी मिलेगा लोन | RBI ने जारी किए नए नियम, इस डेट से होगा लागू

3 लाख की रिश्वत डील का भंडाफोड़ | ACB ने नारकोटिक्स इंस्पेक्टर के दलाल को पकड़ा, अधिकारी फरार

8th Pay Commission: नए साल में कर्मचारियों को मिल सकती है खुशखबरी! AICPI बढ़ोतरी से DA 60% छूने के आसार

मौत के 12 साल बाद इंसाफ | राजस्थान हाईकोर्ट ने रद्द की मृतक जज की बर्खास्तगी

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।