पहाड़ी। थाना क्षेत्र के गांव गाधानेर के (कोचरा) प्रतिबंधित पहाड़ को खनन माफिया ने छलनी कर दिया है। इस पहाड़ पर अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मिलीभगत के चलते पहाड़ को पूरी तरह से खोखला कर दिया गया है।
पहाड़ पर कई माह से अवैध खनन का बेलगाम चल रहा है। प्रतिदिन ब्लास्टिंग हो रही है। पिछले दिनों एक सूचना पर पहाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। पर माफिया ब्लास्टिंग कर फरार हो गए। पुलिस मौके से बारूद के खाली कार्टन के टुकड़े व पत्थर के चूरे को बारूद समझकर थाने ले आई। पर वह अब आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रही है। अवैध खनन की जानकारी हलका पटवारी व खनिज विभाग को भी है । पर दोनों अनजान बैठे हैं।
प्रतिबंधित पहाड़ से करोड़ों रुपए का पत्थर चोरी हो कर चला गया। पहाड़ के आर-पार रास्ता बना दिया गया। पर इसकी भनक स्थानीय प्रशासन तक को नहीं लग सकी है। जिससे लगता है यहां तैनात सरकारी तंत्र के कुछ लोग माफियाओं से मिले हुए हैं। पुलिस अवैध ब्लास्टिंग को अपराध नहीं मान कर मौके पर मिले पत्थर के चूरे का राग अलाप रही है।